फार्मा क्षेत्र में करियर बनाना चाहते है तो जरुर पढ़े

भारत विश्व के प्रमुख pharmaceutical उत्पादक देशों में से एक है | मेक इन इंडिया का काफी असर इस क्षेत्र पर पड़ा | वर्तमान में भारत में लगभग 3000 फार्मा कम्पनीज और 10,500 मैन्युफैक्चरिंग यूनिट है | Pharma Vision 2020 के अनुसार भारत सरकार का लक्ष्य 2020 तक भारत को drug मैन्युफैक्चरिंग में ग्लोबल लीडर बनाने का है |

हिमाचल प्रदेश का एक इंडस्ट्रियल शहर “बद्दी” फार्मा क्षेत्र की कई बड़ी कंपनियों अपनी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगा चुकी है  और अब यह शहर फार्मा क्षेत्र में नौकरी के इच्छुक युवाओं को करियर opportunity प्रदान कर रहा है | अगर आप इस फार्मा के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते है तो जानिए बद्दी की पांच मुख्य फार्मा कम्पनीज के विषय में |

  1. सिप्ला (cipla) :- इस कंपनी की शुरुआत 1935 में डॉ ख़वाजा अब्दुल हामिद द्वारा हुई | इस मल्टीनेशनल फार्मा कंपनी का कहना है कि ये आपको सिर्फ जॉब ही नहीं सीखने और परफॉर्म करने की उपलब्धि प्रदान करती है | बद्दी के अतिरिक्त इस कंपनी के ऑफिस भरे में मुंबई, बेंगलुरु जैसे शहरों हैं |
  2. ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स ( Glenmark Pharmaceuticals) :- इस कंपनी का हेड ऑफिस मुंबई में है | यह फार्मा कंपनी अपने रिसर्च और developent के लिए जानी जाती हैं | यह कंपनी अपने employees को अपनी ग्रोथ का कारण मानती है | यहाँ आप इनके द्वारा दी जाने वाली ट्रेनिंग से जॉब के साथ साथ काफी कुछ सीख भी सकते है |
  3. एक्मे फार्मूलेशन प्रा. लिमिटेड (Acme Formulations Private Limited) :- इस कंपनी का नाम फार्मा क्षेत्र के प्रमुख contract dosage के निर्माता व सप्लायर के रूप में आता है | इसकी स्थापना 2004 में हुई |
  4. मोरेपेन (morepen ) :- इस कंपनी की शुरुआत 1993 में हुई | वर्तमान में यह कंपनी फार्मा प्रोडक्ट्स को ग्लोबली निर्यात करती है | API, फार्मूलेशन व OTC प्रोडक्ट्स की मैन्युफैक्चरिंग के लिए इस कंपनी की 3 मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स यहाँ है |
  5. अलायन्स world इंडिया (Alliance world India ) :- यह कंपनी contract मैन्युफैक्चरिंग व supply chain managment के क्षेत्र में जाना पहचाना नाम है | यह कंपनी न केवल फार्मास्युटिकल्स बल्कि FMCG , लाइफ स्टाइल , हेल्थकेयर व agri business में भी deal करती है | वर्तमान में इसके पास 1200 employees व 7 मैन्युफैक्चरिंग यूनिट है |

फार्मा क्षेत्र में अपना भविष्य देखने वालें युवाओं को हिमाचल प्रदेश का बद्दी व उसके आस पास का क्षेत्र अनेक अवसर प्रदान कर सकता है , यहाँ तो सिर्फ 5 कम्पनीज के विषय में लिखा गया है हम आपको दूसरी कम्पनीज के विषय में भी जानकारी देते रहेंगे |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *