दावा बनाने वाली company Cipla ने एक नया इतिहास बनाते हुए Drug controller general of India (DCGI) से HIV की रोकथाम के लिए US द्वारा बेचीं जाने वाली TRUVADA नामक दावा का अपना संस्करण बेचने की आज्ञा पा ली है।
जानने वाली बात है के अभी तक केवल US में ही यह दवा बनती थी।
इस दवा को PrEP ( pre-exposure prophylaxis) के नाम से संबोधित किया जाता रहा है। इस से पहले यह दावा भारत में केवल HIV से ग्रस्त लोगों को दे जाती थी जिस से यह बीमारी किसी दूसरे तक न फ़ैल सके पर अब यह दावा उन लोगों को भी दी जा सकेगी जिनको HIV होने का खतरा हो सकता है। यह दवा उन लोगों के लिए वरदान बन कर आई है जिनके साथी को HIV है। वैसे तो यह दावा पिछले 8 साल से इस्तेमाल हो रही है पर केवल HIV से ग्रस्त लोगों के लिए ।
भारत में CIPLA द्वारा यह दावा Rs 2200/ महीना में उपलब्ध होगी। doctor द्वारा prescribe करने के बाद ही यह दवा बीमार को मिल पाएगी। वे लोग जिनको संक्रमण होने का खतरा बहुत ज़्यादा है अगर वे लगातार यह दावा खाएगे तो 90% risk खत्म हो जाएगा HIV होने का ।
Cipla अब इस दवा को दूसरे देशों में भी निर्यात करने का सोच रही है। इस से पहले CIPLA इस दावा को South Africa में उपचार के लिए बेचता रहा है पर इस स्वीकृती के बाद यह दावा रोकथाम के लिए भी इस्तेमाल की जा सकेगी।
यह दावा National Public Health Programme के तहत HIV infections को रोकने में मददगार साबित होगी।अब तक भारत में 80,000 लोग HIV से ग्रस्त पाए गए हैं।
आपको यह भी बता दें के CIPLA इस दवा को National AIDS control Organization (NACO) द्वारा National programme मैं समिलित करवाने के लिए प्रयत्नशील है । WHO ने PrEP पर guidelines issue कर दी हैं। NACO भी जल्द ही इस दावा को अपने programme में शामिल कर सभी को दवा मुहैया करवाना चाहती होगी जिनको इस दावा से फायदा हो सकता है।