Cold Calling का नाम आपने सुना ही होगा. टेली मार्केटिंग में इसी कोल्ड कालिंग (Cold Calling) के जरिये बिज़नस होता हैं. इसी कोल्ड कालिंग (Cold Calling) के जरिये आज कल लोगों को जॉब ढूढनी पद रही हैं. आजकल किसी भी नौकरी को पाने के लिए काफी बड़ी संख्या में उम्मीदवार अप्लाई करते हैं. ऐसे में HR person हर किसी को कॉल कर सकें यह possible नहीं होता. ऐसे में आप कोल्ड कालिंग (Cold Calling) के जरिये खुद की मार्केटिंग कर सकते हैं. आप किसी भी जॉब पोर्टल से या किसी रिफरेन्स से किसी कंपनी के HR या ऑफिस का नंबर प्राप्त कर सकते हैं और खुद को जॉब करने का इच्छुक बता कर अपना इंटरव्यू schedule करा सकते हैं.
लेकिन कोल्ड कालिंग (Cold Calling) करने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी हैं.
- Proper research : यदि आप किसी कंपनी को जॉब के लिए अप्प्रोचे कर रहे हैं तो आपको कंपनी के विषय में समुचित जानकारी होना भी जरूरी हैं. साथ ही आपको जॉब डिस्क्रिप्शन के विषय में ही पता होना चाहिए. यदि आप किसी के रेफरेन्स से HR person से बात कर रहे हैं तो उस व्यक्ति का नाम भी बातचीत का दौरान HR को बताएं. भले ही कोल्ड कालिंग (Cold Calling) के माध्यम से आपने HR या कंपनी में कॉल किया हो लेकिनये हो सकता हैं कि आपकी कॉल टेलीफोनिक इंटरव्यू में बदल जाएँ.
- Local Number : आजकल हम फ़ोन स्क्रीन पर नंबर देखकर ही pick करते हैं. आपको भी इस बात का ध्यान रखना हैं कि जब आप HR को कॉल केर रहें हैं वो भी उनके मोबाइल पर तो लोकल नंबर से ही फ़ोन करें. हो सकता हैं किसी दुसरे शहर का नंबर पिक ही न हो. साथ ही ये भी होने की संभावना हैं कि जिस समय आपने HR को कॉल किया हो उस समय वो व्यस्त हो, और बादमें किसी दुसरे शहर का नंबर देखकर आपके पास कॉल बेक ही न आयें. इसलिए कोल्ड कालिंग (Cold Calling) से पहले लोकल नंबर ले लें.
- Do not show desperation: आपको जॉब चाहिए लेकिन बार बार कॉल (Cold Calling) करके अपना despression जग जाहिर करें. ऐसा करने से हो सकता हैं कि HR आपकी कॉल अवॉयड करने लगे. एक बार कॉल करने के बाद लगभग दो या तीन दिन तक इंतज़ार करें. उसके बाद ही दुबारा कॉल करें.
- Don’t be a multi tasker while calling : जॉब पाने के लिए कोल्ड कालिंग (Cold Calling) करते समय आप multi tasker न बनें. अपना फोकस केवल HR से बात करने में लगायें. आप जितना बिजी हैं हो सकता हैं सामने वाला उससे ज्यादा बिजी हो इसलिए अपने आस पास उस समय कोई काम न करें जब आप कोल्ड कालिंग में व्यस्त हों क्यूंकि ये भी अपने आप में बहुत महत्वपूर्ण काम हैं.