Perfect Resume में नहीं होती ये 5 गलतियाँ

Resume आपके desired employer पर आपका फर्स्ट इम्प्रैशन है इसलिए आपका रिज्यूमे  perfect होना चाहिए | अपना रिज्यूमे आप इस तरह से डिजाईन करें कि आपका experience, qualifications व skills सब एम्प्लायर को इम्प्रेस कर दें , लेकिन एक flawless resume बनाना एक challenge है | आपको अपनी करियर हिस्ट्री, qualification व स्किल्स को अपने resume में इस तरह से जगह देनी है कि न तो कुछ छुटे और resume boring भी न हो जाये | Perfect resume होने से आपके जॉब मिलने के chances बढ़ जाते है क्यूंकि आपका इम्प्रैशन पॉजिटिव जाता है | लेकिन usually हम लोग एक ही ट्रेंड को फॉलो करते है और अपने करियर के सबसे important document को presentable बनाने की जगह lenghty पेपर  बना देते है | जानते है  कुछ ऐसी गलतियां जो हम जाने अनजाने अपने resume में करते है |

  1. Objective या summery : अधिकतर resume की first line इसी से start होती है और यहीं से आपके रिज्यूमे में गलतियों की शुरुआत हो जाती है | आप रिज्यूमे लेकर इंटरव्यू के लिए आये है तो ऑब्वियस है आपका ओब्जेक्टिव जॉब करना ही होगा | अधिकतर ओब्जेक्टिवेस कॉपी पेस्ट के फंक्शन पर ही चलते है | अपने रिज्यूमे में पुराने ऑब्जेक्टिव को बदल दें इसकी जगह को अपनी experties के विषय में लिखकर hiring पैनल को impress करें | आपके रिज्यूमे का फर्स्ट paragraph आपके स्किल्स व experience के विषय में बताये तो ही दूसरों से अलग लगेगा |
  2. Skills : हम resume को impressive बनाने के चक्कर में उसमे इतने technical व non technical स्किल्स डाल देते है कि रिज्यूमे सिर्फ lenghty बन कर रह जाता है | ध्यान रखें आप सिर्फ वो स्किल्स अपने रिज्यूमे में show करें जो जॉब के अनुसार relevent हो इसमें भी उन स्किल्स को अधिक प्राथमिकता दें जिनमें कि आपको experience हो |
  3. Gaps : job seekers के लिए सबसे बड़ी प्रॉब्लम work history में आया gap होती है | आप अपने गैप को hiring पैनल के सामने तो justify कर सकते लेकिन रिज्यूमे में इसे justify करना मुश्किल है | ज्यादातर recruiters भी ऐसे resumes को अवॉयड करने की कोशिश करते है | इससे बचने के लिए अपने करियर में किसी भी कारण की वजह से आये गैप को रिज्यूमे की बजाय Cover letter में mention करें | लेकिन अगर उस gap के समय आपने कोई course, study या freelancing की है तो उसे अपने resume में जरुर show करें |
  4. Qualifications : अगर आपकी qualifications जॉब के अनुरूप है तो इससे बेहतर कुछ नहीं लेकिन अगर आप जॉब के लिए under qualified है तो थोड़ी tension होना लाजमी है | ऐसे में अगर आपके पास required स्किल्स है तो उन्हें highlight करके आप hiring पैनल को satisfy कर सकते है | यदि आप अपनी desired job के लिए over qualified है तो आपको अपने employer को अपने कंपनी मे लम्बे समय तक काम करने का यकीन दिलाना होगा क्यूंकि hiring टीम  over qualified candidates को सिफर इसकिये consider नहीं करती क्यूंकि ऐसे candidate better जॉब मिलते ही रिजाइन के देते है |
  5. Keywords : यदि आप चाहते है कि आपका रिज्यूमे आसानी से इंटरव्यू के लिए सेलेक्ट को जाये तो उसमे सही keywords का होना बहुत आवश्यक है | सभी कम्पनीज बदलती technology के अनुसार अपने hiring करने के तरीके को बदल चुकी है | सभी बड़ी कंपनीज व जॉब प्रोवाइडर अब जॉब portal से रिज्यूमे लेते है ऐसे में अगर आपके रिज्यूमे में सही keywords का एक से अधिक बार use नहीं होगा तो उसके दिखने के chances कम हो जायेंगे इसलिए सही keyword का होना भी इंटरव्यू सिलेक्शन के लिए जरूरी है |

ये कुछ ऐसे topics है जो हर resume में होते है लेकिन अगर इनका प्रेजेंटेशन सही तरीके से न किया जाये तो ये आपका hiring टीम पर गलत इम्पैक्ट भी दाल सकते है | इसके अलावा resume writing के basics हम आपको पिछले आर्टिकल्स में बता चुके है | अपने  resume को इवैल्यूएशन पर भेजने से पहले उसे अच्छी तरह check कर ले |

 

2 thoughts on “Perfect Resume में नहीं होती ये 5 गलतियाँ”

  1. Pingback: क्या आप जानते है Resume, Bio-Data और CV के बीच का फर्क  ? अगर नहीं तो पढ़िए यह महत्व पूर्ण जानकारी - ACS Career

  2. Pingback: क्या आप जानते है Resume, Bio-Data और CV के बीच का फर्क  ? पढ़िए ये पोस्ट

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *