भारत की सबसे बड़ी फार्मास्यूटिकल कंपनी Sun Pharma ने हाल ही में International Centre for Genetic Engineering and Biotechnology (ICGEB) की दिल्ली यूनिट के साथ एक डील sign की है, इस डील के अनुसार ICGEB और Sun Pharma साथ मिलकर डेंगू की वैक्सीन develop करने के लिए काम करेंगे |
हालाँकि अभी तक कोई फॉर्मल Sun Pharma या ICGEB की तरफ से नहीं हुई है , लेकिन एक फॉर्मल अनाउंसमेंट के अगले महीने दिल्ली में किये जाने की सम्भावनाएं जताई जा रही है |
भारत दवाओं व् वैक्सीन के जेनेरिक version तैयार करने के लिए जाना जाता है लेकिन बिलकुल स्क्रैच से किसी दवा का बनाया जाना ये भारतीय कंपनियों ने बहुत rarely किया है | Sun Pharma व ICGEB की साझेदारी से ऐसा पहली बार होगा कि किसी vector-borne बीमारी के लिए वैक्सीन पूरी तरह से भारत में बनेगी |
World Health Organisation (WHO) के अनुसार पूरे विश्व में 390 मिलियन लोग प्रतिवर्ष डेंगू की चपेट में आते है यूनियन हेल्थ मिनिस्ट्री के अनुसार 2015 में भारत में 99,913 लोगों को डेंगू हुआ था व् 220 लोगो की डेंगू के कारण मौत हो गयी थी | 2016 में हालत पिछले वर्ष से भी ख़राब होने के आसार है 22 सितम्बर तक के आंकड़ो के अनुसार अभी तक 20 लोगों की डेंगू के कारण असमय मौत हो चुकी है और 33,310 लोग डेंगू से infected है या हो चुके है |
डेंगू एडीज मच्छर के द्वारा फैलता है | भारत हे एकमात्र ऐसा देश नहीं है जो डेंगू के कारण परेशान है, भारत के अलावा और भी बहुत से देशों में लोग इस बीमारी के कारण परेशान है | अभी तक डेंगू की सबसे advanced ड्रग फ्रेंच ड्रग बनाने वाली कंपनी Sanofi ने बनाई है जो कि Dengvaxia के नाम से आती है |