ऐसा शायद ही कोई होगा जिसने ऑफिस में कभी कोई बहाना (excuses) न किया हो | चाहे वो छुट्टी के लिए बीमार होने का बहाना हो या पार्टी के लिए ऑफिस से जल्दी निकलने के लिए बोला गया कोई झूठ | कभी कभी ये बहाने ठीक है लेकिन अगर आप इसे अपनी आदत बना लेंगे तो आपके बहाने (excuses) आपके लिए ही गलत सबित होंगे | आपको शायद ये पता न चलें लेकिन आपके अधिकांश झूठ और बहानो का बॉस को पता चल ही जाता है |
बहाने बनाते समय कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है जिससे आप पकडे न जाएँ | और बहाना (excuses) बनाते समय आप कम से कम ये कुछ बाते अपने बॉस से बिलकुल न कहे |
- मैं सिर्फ 5 मिनट लेट हूँ : अगर आप ऑफिस या किसी मीटिंग में पहुचने में लेट है तो ये मेटर नहीं करता कि आप कितने लेट है | और अपनी लेट लतीफी को 5 या 10 मिनट से जस्टिफाई करने की कोशिश न करें | अपने लेट होने पर सॉरी बोलना ही आपके लिए बेहतर है |
- मैंने mail नहीं देखा : ये बहाना (excuses) बहुत लोग फॉलो करते है | किसी भी इम्पोर्टेन्ट mail या मेसेज को देखना आपकी जिम्मेदारी है | अगर आप ऐसा कोई स्टेटमेंट देते है कि आपने mail या मेसेज नहीं पढ़ा तो आप ओपेन्ली अपनी गलती मान रहे है | इसलिए किसी काम के पूरा न होने पर ये बहाना न दें |
- मैं इस काम को करना नहीं जानता : ऑफिस में बहुत बार ऐसा होता है कि आपको कोई ऐसा काम मिल जाये जिसे आपने पहले कभी न किया हो | ऐसे में नर्वस होना स्वाभाविक है लेकिन ऐसे काम से बचने के लिए कभी भी ये न बोले कि आप इस काम को करना नहीं जानते | ऐसे नेगेटिव वाक्य आपके बॉस को बहुत पसंद नहीं आयेंगे | ऐसे में ये बोलना ज्यादा बेहतर है कि मैंने पहले कभी ये काम नहीं किया इसमें मुझे आपकी गाइडेंस की जरूरत पड़ेगी | ऐसा बोलने से आपके बॉस पर आपका इम्प्रैशन अच्छा पड़ेगा और आपको भी एक नया काम सीखने को मिलेगा |
- इसमें मेरी कोई गलती नहीं : जरूरी नहीं आपको दिया गया हर काम हर बार सही हो | अगर आपका कोई काम गलत हो गया हो तो भूलकर भी अपनी जवाबदेही से न बचे और न ही कोई बहाना (excuses) लगाने की कोशिस करें | अगर ऐसे में आपने एक बार भी ये बहाना (excuses) बोल दिया कि इसमें मेरी कोई गलती नहीं तो आपके बॉस अगले टास्क के लिए भी आप पर भरोसा नहीं कर पायेंगे |
- मैं ये काम भूल गया : आपको अगर कोई काम दिया गया है तो उसे पूरा करना आपकी जिम्मेदारी है | अगर आप ऐसा कोई स्टेटमेंट देते है कि आप किसी काम को करना भूल गये तो आप अपनी गैर जिम्मेदार होने का परिचय देंगे | अगर आप किसी काम को पूरा करना भूल भी गए है तो इस बात को ऐसे बोले कि आपके बॉस को ये लगे कि आप उस समय किसी दुसरे जरूरी काम को कर रहे थे और बाद में यें काम करने का प्लान था | किसी काम के अधुरे रह जाने पर ये बहाना लगाना कि आप उस काम को भूल गये आपके करियर के लिए बुरा होगा |