डॉ. ऐ पी जे अब्दुल कलाम एक ऐसा नाम जिसे सभी भारतीय जानते होंगे | पिछले वर्ष 27 जुलाई को इस महान शख्सियत ने हमें विदा कह दिया और ऐसा कोई भी भारतीय नहीं होगा जिसे इनके स्वर्गवास का दुःख ना हुआ हो | भारत के “मिसाइल मेन “ कहे जाने वाले डॉ. अब्दुल कलाम का भारत व भारतीयों के जीवन पर प्रभाव आज तक भी है |
इनकी उदारता के अनेक किस्से आपको मिल जायेंगे जिनमे से एक है इनके द्वारा अपने सिक्यूरिटी ऑफिसर्स को सॉरी और थैंक यू बोलना | हुआ यूँ कि किसी कार्य के सिलसिले में जब डॉ. अब्दुल कलाम बाहर गए तो उनके सिक्यूरिटी ऑफिसर को उनके साथ होना ही था , अपने कार्य के दौरान डॉ. कलाम ने अपने सिक्यूरिटी ऑफिसर को सन्देश भिजवाया कि वो बैठ जाये , लेकिन उनका सिक्यूरिटी ऑफिसर खड़ा ही रहा , बाद में डॉ. कलाम ने उस ऑफिसर को ना केवल धन्यवाद दिया बल्कि सॉरी भी बोला कि उनके कारण सिक्यूरिटी ऑफिसर को खड़ा रहना पड़ा | उनके द्वारा कही गयी प्रेरणा दायक बातों को हमने संकलित किया, इन्हें बहुत लोगों ने अपने जीवन में अपनाया है |
-
मेरे लिए नकारात्मक अनुभव जैसे कोई चीज़ नहीं है |
-
सपना वह नहीं जो आप नींद में देखे, सपने तो वह है जो आपको सोने नहीं देते |
-
अपनी पहले सफलता के बाद विश्राम न करों क्यूंकि अगर आप दूसरी बार में असफल हो गए तो बहुत से होंठ यह कहने के इंतज़ार में होंगे कि आपकी पहले सफलता एक तुक्का थी |
-
इंसान को कठिनाईयों की आवश्यकता होती है क्यूंकि सफलता का आनंद उठाने के लिए यह जरूरी होती है |
-
आसमान की ओर देखो हम अकेले नहीं है ,जो लोग सपने देखते है और कठिन मेहनत करते है, पूरा ब्रह्माण्ड उनके साथ है |
-
एक नेता की परिभाषा है कि उसके पास सफल द्रष्टिकोण हो, एक जूनून हो जो किसी परेशानी से न डरें और सबसे महत्वपूर्ण बात कि वो इमानदार हो |
-
एक छात्र कि सबसे महत्वपूर्ण विशेषता होते है प्रश्न पूछना , उन्हें प्रश्न पूछने दें |
-
जब हम परेशानियों में फसें होते है तो हमें अहसास होता है कि एक छुपा हुआ साहस हमारे अन्दर है जो हमें तब ही दिखाई देता है जब हम असफलता का सामना कर रहे होते है | हमें उसी छुपे हुए साहस और शक्ति को पहचानना है |
कल उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर रक्षा मंत्रालय व देश की राज्य सरकारों ने बहुत से कार्यक्रमों का आयोजन किया | रामेश्वरम में डॉ. ऐ पी जे अब्दुल कलाम की मूर्ति कि स्थापना की गयी | दिल्ली में कलाम मेमोरियल की स्थापना की गयी | पर सच्ची श्रदान्जली उन्हें यही होगी कि हम भारत को और बेहतर बना सकें |