हर किसी का मन होता है की वो इस लायक बनें कि जो कुछ भी चाहें खरीद सकें और वो भी अपने बैंक बैलेंस की चिंता किये बिना | हमे सीखाया जाता है कि अधिक पैसे कमाने के लिए ज्यादा मेहनत करनी होती है , ये सच है लेकिन अधुरा सच | ज्यादा पैसे कमाने के लिए और भी कुछ बातों को फॉलो करना जरूरी है |
चलिए जानते है ऐसी बातें जो आपको जल्दी ही अमीर बना सकती है |
1. No Risk no gain : आपके पैसों के लिए सबसे सेफ जगह आपका अकाउंट ही है लेकिन अकाउंट में रखे हुए पैसे आपको अमीर नहीं बना सकते | अगर आप अमीर बनना चाहते है तो अपने money को इन्वेस्ट करें इसके साथ साथ एक बात का जरुर ध्यान रखें अपने सारें पिआसे एक साथ इन्वेस्ट न करें | कुछ अमाउंट अपने अकाउंट में भी रहने दें |
2. Share Market: अगर आप शोर्ट टर्म के लिए अपना पैसा शेयर्स में लगाना चाहते है तो आपके लिए गेम ज्यादा रिस्की हो जाएगा लेकिन लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट के लिए शेयर मार्किट से बेहतर आप्शन शायद कोई नहीं है | वैसे ऐसे भी कुछ लोग है जिन्हें Penny Stocks में भी काफी मुनाफा हुआ और इन्ही स्टॉक्स के जरिए उन्होंने अपने बैंक बैलेंस को पहले से ज्यादा healthy बना दिया |
3. Real Estate : भारत में रियल एस्टेट सेक्टर की ग्रोथ बहुत तेजी से हो रही है | अगर आप अपने money को रियल एस्टेट में इन्वेस्ट करने का प्लान कर रहे है तो आपके money का टर्न over यक़ीनन बहुत अच्छा होने वाला है लेकिन इसके लिए आपको ध्यान रखना होगा कि आप कैसी प्रोपर्टी में इन्वेस्ट कर रहे है और उस जगह पर ग्रोथ के चांसेस क्या है ? अगर आप सेहर से दूर पिसे इन्वेस्ट करते है तो हो सकता है की आपके पैसों की वैल्यू धीरे धीरे बढे और अगर आप शहर के बीच में पैसे इन्वेस्ट करते है तो ये भी हो सकता है की वो प्रॉपर्टी इतनी महंगी हो कि उस पर return वैल्यू आपकी अपेक्षाओं के हिसाब से न मिलें | इसलिए आपको अच्छे जगह का चुनाव करने में पर्याप्त समय देना होगा |
Image Source
4. Invest in Start up : किसी भी start up में इन्वेस्ट करने से आपको बाकी के ट्रेडिशनल सेविंग्स के तरीको से ज्यादा return मिलेगा | हालाँकि Start up मे इन्वेस्टमेंट रिस्की है लेकिन इससे मिलने वाला मुनाफा भी आपके बैंक बलेंस को अच्छी ग्रोथ दे सकता है |
5. Something New : अगर आपको बहुत ज्यादा ही पैसे कमाने है तो अपना कुछ try करें जैसे Mark Zucekerberg ने फेसबुक के जरिए खुद को अमीर किया और आचार्य बालकृष्णन ने पंतजलि के माध्यम से अपना नाम भारत के अमीर लोगों में शुमार करा लिया | आप भी ऐसा ही कुछ invent करें और उसमे कोशिश करें अमीर बनने की |
अगर आपके पास भी है ऐसा कोई तरीका जिससे आप जल्दी ही rich बन सकें तो हमें भी बताएं |