कल शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत के इतिहास में Black Money पर बहुत बड़ा फैसला लेते हुए 500 और 1000 के note को बंद करने का ऐलान किया ,इस फैसले को काले धन , हवाला, जाली note और आंतकवाद पर सबसे बड़ा हमला
माना जा रहा है , और देश विदेशों में इसे एक बड़े और साहसिक कदम की प्रशंसा की जा रही है ,पर दूसरी तरफ
सामान्य लोगों में इस फैसले को लेकर काफी अलग अलग तरह की प्रतिक्रिया मिल रही है , लोग अपनी मुलभुत जरुरतो को लेकर बड़े उलझन की स्थिति में नजर आ रहे है
क्या है प्रधानमंत्री का कालेधन वाला सर्जिकल strike , पढ़िए पूरा ब्यौरा
क्या क्या समस्याएँ आ रही है :-
1.लोगो को अपनी मुलभुत जरूरते जैसे राशन दूध आदि के लिए बड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है , क्योंकि दुकानदार से 500 और 1000 के note को लेने से डर रहे है और वो छोटे note ही स्वीकार कर रहे है
- जो लोग कहीं रास्ते में है तो सफ़र कर रहे उने बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है , क्योंकि ऑटो वाले , रिक्शा वाले , होटल वाले बड़े नोटों को स्वीकार नहीं कर रहे है .
- Highway पर टोल प्लाजा पर लम्बे लम्बे जाम लग रहे है , क्योंकि लोगो के पास छोटे note न होने की वजह से वो टोल अदा नहीं कर पा रहें है . और टोल पर खुले पैसे के आभाव में वो लोग बड़े note स्वीकार नहीं कर पा रहें है .
4.मोबाइल रिचार्ज के लिए बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है , मोबाइल आज के युग में कम्युनिकेशन का सबसे बड़ा माध्यम है . और मोबाइल में बैलेंस न होने की वजह से बात चीत में बहुत दिक्कत आ रही है .
- हालाँकि सरकार ने 11 नवम्बर तक हॉस्पिटल्स को note स्वीकार करने की हिदायत दी है पर 100रूपये या छोटे नोटों के आभाव में वो इन्हें स्वीकार करने में असमर्थ है , जिससे लोगों को खासी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है .
ये हमने कुछ सामान्य दिक्कतों को बताया है दिक्कतें तो और भी बहुत आ रही होगी जैसे आजकल देश में शादियों के सीजन में लोगो को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है .
पर देश को तरक्की की राह पर आगे बढ़ने के लिए ऐसे कदम उठाने ही होंगे , हम प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी के इस साहसिक कदम का स्वागत करते है .