कर्मचारी भविष्य निधि संग़ठन अंशधारकों को एक बड़ी सुविधा उपलब्ध कराने की सोच रहा है। EPFO अपने अंशधारकों को नौकरी छूट जाने की स्थिति में तीन साल तक जीवन बीमा कवर प्रदान करने पर विचार कर रहा है। इस प्रस्ताव को अगले महीने मंजूरी मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
EPFO ट्रस्टीज़ की संभावित बैठक अगले महीने होने वाली है। जिसमे कर्मचारी भविष्य निधि अपने अंश धारकों को नौकरी छूटने के स्थिति में अपने अपने अंश धारकों को तीन साल का जीवन बीमा कवर देने की सोच रहा है। इस बीमा कवर को कर्मचारी जमा सम्बद्ध योजना ( EDLI) के तहत उपलब्ध करवाने की योजना है। यह भी जानकारी है की इसी योजना के तहत बीमित व्यक्ति की अधिकतम राशि को बढ़कर छः लाख करने की योजना है।
गत वर्ष सितम्बर माह में कर्मचारी भविष्य निधि संग़ठन की टॉप बॉडी CBT ने ई डी एल आई के तहत मिलने वाले लाभो को 3.6 लाख से बढाकर छः लाख करने का निर्णय लिया था। पर इस निर्णय को कुछ क़ानूनी दाव पेंच के चलते उस समय लागु नहीं किआ जा सका था। जानकारी के अनुसार ई डी एल आई तहत मिलने वाले लाभ को बढ़ा कर छः लाख करने की घोषणा इस माह हो सकती है।
Source : नव भारत टाइम्स