Office से जल्दी घर जाने के लिए 6 परफेक्ट बहाने

हमारे यहाँ की देसी कंपनियों में एक बात बहुत प्रचलित है, “ Office आने का टाइम होता है जाने का नहीं”. मेरे बहुत से फ्रेंड्स Office  में काम के चलते बहुत बार देर तक रुक कर काम करते है. लेकिन अगर कभी उन्हें किसी भी वजह से घर जल्दी जाना हो तो बॉस से जल्दी जाने (Leaving Early) के लिए पूछने की हिम्मत ही नहीं होती.

इसीलिए आज हम उन 6 बहानो के बारें में आपको बतायेंगे जिनकी सहायता से आप घर जल्दी जा (Leaving Early) सकेंगे और आपने बॉस भी आपको जल्दी जाने की परमिशन आसानी से दे देंगे.
  • Feeling Blue : “ I am not feeling well” सबसे ज्यादा आजमाया हुआ और सबसे सटीक बहाना है ये. इस बहाने को use करते समय आपको इतना जरुर करना पड़ेगा कि show off करें जैसे आप सच में ठीक feel नहीं कर रहे. और बहुत बार इस बहाने को मत use करें. इस झूठ को पकड़ना बहुत आसान है.
  • Bank Work : अगर आपको lunch break के बाद ही घर जाने का मन है तो bank work इस बेस्ट आप्शन. आज कल तो वैसे भी currency change करने के भने आप जल्दी जा ही सकते है. इतना जरुर याद रखना कि आज कल सब ऑनलाइन हो गया है. अगर आपका बॉस आपसे पूछने लगे कि आपको काम क्या है तो बहाना ये दे सकते है कि आपको नेट बैंकिंग का पास वर्ड कलेक्ट करना है या signature change करना है.

\"\"

Image Credit: article.yosoo.net

  • Parents Pick Up : अगर आप अपने घर से दूर किसी दुसरे शहर में रहकर जॉब करते है तो आप ये बहाना लगा सकते है कि आपके पेरेंट्स आपसे मिलने आ रहे है और आपको उन्हें एअरपोर्ट या रेलवे स्टेशन से pick करने जाना है. इस बहाने को लगा कर देखियें आपको आसानी से घर जल्दी जाने की परमिशन मिल जायेगी.
  • Special Occasion : इस बहाने से भी आप को आसानी से जल्दी छुट्टी मिल सकती है. बस एक गलती मत कीजियेगा Special Occasion में अपना birthday या anniversary न बता कर अपनी वाइफ का birthday या parents की anniversary जैसे झूठ बोल सकते है. क्यूंकि अगर आपने खुद से related कोई Special Occasion mention की तो अप्पको छुट्टी तो मिल जायेगी लेकिन एक पार्टी भी देनी पड़ जायेगी.
  • A Sick friend : आप अपने किसी बीमार दोस्त को देखने का बहाना करके भी ऑफिस से जल्दी निकल सकते है. या आप ऐसा कुछ बहाना लगा सकते है कि आपके relative या friend hospitalized और आपको उनसे मिलने जाना है.
  • An easy one : सबसे easy बहाना है कि आपको बस घर जल्दी जाना है. ये कोई मजाक नहीं है. अगर आप कंपनी के सबसे productive employee है और आपकी परफॉरमेंस हमेशा बहुत अच्छी होती है. तो आप इतना स्ट्रैट बोल सकते है. पर ये बोलने के बाद भी आप घर जल्दी जा सकते है या नहीं ये आपके बॉस के मूड पर depend करेगा.

 

1 thought on “Office से जल्दी घर जाने के लिए 6 परफेक्ट बहाने”

  1. Pingback: मत बनिये दुसरो के झूठ का शिकार , पढ़िए झूठ पकड़ने के आसान तरीके

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *