Exit Interview tips : कैसे सामना करें एग्जिट इंटरव्यू के सवालों का

Exit Interview क्या होता है ? इस लेख के शुरू में हमे यह जान लेना चाहिए की  अगर आप किसी जॉब को छोड़ रहे है तो आपको भी Exit interview देना होगा |

कुछ कम्पनीज exit इंटरव्यू written में फॉर्म fill करा कर लेती है, कुछ के वेबसाइट या mail पर आपको कुछ प्रश्नों के उत्तर देने होंगे व कुछ कंपनीज में HR आपसे one to one बातचीत करेंगे | इस interview को कतई  हल्के में न लें |

कंपनी अपनी HR Policy के अंतर्गत ऐसा करवाती है , जिससे उन्हें आगे आने वाले कर्मचारियों व मोजुदा कर्मचारियों की समस्याओं का पता चल सके , और उनके निवारण के लिए उचित कदम उठाये जा सकें .

 आइये जानते है कि अपने exit इंटरव्यू के दौरान क्या करें :-

  • exit इंटरव्यू आपका आपके एम्प्लायर पर अंतिम इम्प्रैशन है , इसके दौरान आप कोशिश करें ईमानदार बने रहने की लेकिन नेगेटिव ना बनें , इसलिए थोडा सा diplomatic होना अच्छा है , इसके साथ ज्यादा इमोशनल भी ना हो |
  • अगर आप अपनी जॉब इसलिए change करना चाहते है क्यूंकि आप अपने पिछली सैलरी या भविष्य में मिलने opportunity से संतुष्ट नहीं है तो जरुर यह बात अपने exit इंटरव्यू के दौरान बताये, सभी आर्गेनाईजेशन खुद को improve करने की कोशिश करती है, हो सकता है कि आपकी पिछली कंपनी भी ऐसा कुछ करें |
  • अपने exit इंटरव्यू के दौरान पॉजिटिव बनें रहे , आपने अपने कार्यकाल के दौरान क्या नया सीखा इसकी जानकारी exit इंटरव्यू के दौरान जरुर दें |
  • अपने अच्छे अनुभवों को अपने सहकर्मियों के साथ साझा करें , इसे आप एक अव्यवहारिक exit इंटरव्यू की तरह लें सकते है |

    इंटरव्यू(Interview) का सवाल : क्या आप परफेक्शनिस्ट है ( Are you perfectionist ?) कैसे दें इस सवाल का जवाब ? 

अपने exit इंटरव्यू के दौरान क्या न करें :-

  • अपने किसी भी सहकर्मी की बुराई न करें | पर्सनल कमेंट्स करने से बचें |
  • अगर आप अपने कंपनी व boss के विषय में ज्यादा नेगेटिव लिखेंगे तो आपके लिए उस कंपनी के दरवाजे हमेशा के लिए बंद भी हो सकते है | ऐसा बिलकुल भी न करें |
  • अपनी नयी कंपनी व जॉब की तर्रिफ करने से बचें , आपकी नए जॉब पहले से बेहतर है इसलिए आप जा रहे है इसके लिए ज्यादा उत्साहित होने से बचें |
  • अपने सहकर्मी के विषय में bitching न करें , जैसे “ मेरे बाद अब ABC जॉब छोड देगा |” इसी के साथ यह भी ध्यान रखे कि आप खुद की तारीफ़ न करें जैसे “में चाहता हूँ कि मेरे जाने के बाद भी ये project ऐसे हे चलता रहे |”

     यह भी पढ़े >>

             Exit Interview के समय पूछे जाने वाले 5 सवाल और उनके जवाब

1 thought on “Exit Interview tips : कैसे सामना करें एग्जिट इंटरव्यू के सवालों का”

  1. Pingback: Exit Interview के समय पूछे जाने वाले 5 सवाल और उनके जवाब

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *