अगर आप इस आर्टिकल का title देखकर ये सोचें कि Extramarital affair जैसी चीजे सिर्फ विदेशों में ही होती है तो आप गलत है | DNA india के अनुसार मुंबई में 40% ऐसे शादीशुदा couples है जो Extramarital affair करना चाहते है | ये आकंडा सिर्फ एक ही शहर का है |
अगर अब आप ये सोचें की ये सिर्फ शहरों की बात है और गांवों में ऐसा कुछ नहीं होता थो जरा न्यूज़ पेपर पर नज़र डालें ऐसी बहुत से अपराधों की खबरें आपको मिल जायेंगी जिनका कारण Extramarital affair रहा होगा | एक सर्वे के दौरान एक लेडी ने Extramarital affair के बारे में अपने विचार कुछ ऐसे रखे , “Extramarital affair कोई नई बात नहीं बस अब लोग इस बारे पहले से ज्यादा ओपन हो गए है |”
Extramarital affair के होने का कारण खोजें तो पायेंगे की Extramarital affair होने के पीछे तो एक बात तो sure है कि ऐसा करने वाले की शादीशुदा लाइफ में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा होगा जिस कारण उन्हें Extramarital affair की राह पर चलना पड़ा होगा | मगर सच ये नहीं है | बताते है आपको वो common reasons जिनकी वजह से भारतीय भी Extramarital affair में पड़ने लगे है |
- Getting married to make others happy : ऐसे बहुत से लोग है जो शादी सिर्फ अपने माता पिता व फॅमिली के प्रेशर में आकर करते है | शादी के दिन तक भी उन्हें अपने लाइफ पार्टनर में बहुत ज्यादा interest नहीं होता | क्यूंकि हमारे यहाँ ये माना जाता है कि एक उम्र तक शादी हो जानी चहिये इसलिए बहुत से लोग शादी को भी लाइफ में एक काम समझ कर लेते है जिसके साइड इफेक्ट्स बाद में सामने आते है और वे Extramarital affair में पड़ जाते है |
- Early Marriages : जैसा कि हमने ऊपर बताया की हमारे समाज में शादी के लिए एक उम्र तय कर दी गयी है भले ही शादी करने वाला व्यक्ति अपनी शादी के लिए मानसिक रूप से तेयार न हो | ऐसे में जब कुछ लोग जिनकी शादी Early 20s में हो जाती है उन्हें Mid 30s में अपने सोशल सर्किल को देखकर ऐसा लग सकता है कि उन्होने अपनी लाइफ को ठीक से एन्जॉय नहीं किया और ऐसे में बहुत चांसेस है की वे Extramarital affair की और मुड़ जाएँ | ऐसा सिर्फ arrange marriages में ही नहीं होता | ये situation बहुत से love marriage करने वाले couples भी face करते है |
- Physical Dissatisfaction : Extramarital affair के होने का सबसे बड़ा व common कारण किसी एक पार्टनर का physically satisfy न होना है | बहुत बार दोनों पार्टनर्स के विचार आपस में नहीं मिलते या उनकी सोच एक दुसरे से अलग होती है जिसके कारण पार्टनर्स के बीच में physical terms ही कह्तम हो जाते है और इसका रिजल्ट आता है ऐसे affair के रूप में |
After Kids : पति पत्नी के माता पिता बनते ही उनकी लाइफ की equation बदल जाती है | दोनों ही की प्राथमिकताएं बदल जाती है और दोनों एक दुसरे के साथ पहले जितना समय नहीं स्पेंड कर पाते | माँ बनने के बाद females अपना अधिकतर समय बच्चे के साथ गुज़रती है इससे पतियों को पहले जितना समय अपनी वाइफ के साथ नहीं मिल पाता और और ऐसे में किसी दुसरे से affair शुरू होने की सम्भावना बढ़ जाती है |
- Emotional Dissatisfaction : बहुत बार पति पत्नी के बीच में साथ में टाइम न स्पेंड करने से या किसी और वजह के कारण दोनों में कम्युनिकेशन गैप आ जाता है जिससे उनका आपस का भावनात्मक रिश्ते पर प्रभाव पड़ सकता है और पार्टनर्स ये भावनात्मक जुडाव किसी और में ढूढने लगते है जिससे शुरुआत हो सकती है Extramarital affair की |
- Career Growth : आप चोकियें नहीं | बहुत से शादीशुदा लोगों ने ये स्वीकार किया है की अपने करियर को आगे बढ़ने के लिए उन्होंने अपने बॉस या मेनेजर से इमोशनल या फिजिकल टर्म्स बनाये है |
- Just for fun : बहुत बार ऐसे affair की शुरुआत सिर्फ कुछ अलग करने के चक्कर में होती है | कुछ नया करने के लिए भी लोग अपने life partner को cheat करके Extramarital affair में पड़ जाते है |
कारण कुछ भी को extra Extramarital affair सिर्फ लाइफ में complexity ही बढ़ाते है | भले ही भारतीय समाज Extramarital affair जैसे रिलेशनशिप को स्वीकार नहीं केर पाया है लेकिन Extramarital affair होते है | अगर आपके पास भी है कोई रीज़न जिससे Extramarital affair होते हो तो हमें कमेंट्स के जरिए बताएं |