शिक्षक दिवस पर जाने भारत के इन 5 महान Teachers के बारे मे

मुझे याद है स्कूल में आज के दिन यानि 5 सितम्बर का कितना क्रेज होता था | आज के दिन हम स्टूडेंट्स टीचर के क्लास में आने से पहले ब्लैक बोर्ड कि अच्छे से डेकोरेट करके उस पर टीचर के विषय में लिखते थे | आज भी स्कूलस में ये ही होता है | हम भारतीयों को  तो बहुत पुराने समय से गुरु को ईश्वर से ऊपर का दर्जा देना सीखाया जाता रहा है | समय के साथ भी हमारी लाइफ में टीचर या गुरु की अहमियत कम नहीं हुई | टीचर बनना कितने सम्मान की बात है इसका अंदाजा इस बात से लगा सकते है कि आप कितने भी बड़े अधिकारी हो जायें अपने बच्चो की टीचर को भी आप respect देते है |

आज शिक्षक दिवस पर हम हमारे देश के कुछ प्रसिद्ध शिक्षकों के विषय में  आपको कुछ रोचक जानकारी देंगे जिन्होंने अपने स्टूडेंट्स की उनके आगे बढ़ने में हर संभव मदद की |

  1. डॉ . राधाकृष्णन : हममें से बहुत कम लोग ही इस विषय में जानते होंगे कि डॉ. राधाकृष्णन के जन्मदिवस को ही हम शिक्षक दिवस के रूप में मनाते है | असल में हुआ यह था कि एक बार डॉ. राधाकृष्णन के स्टूडेंट्स उनका जन्मदिन मनाना कहते थे तो डॉ. राधाकृष्णन ने बोला कि मेरा जन्मदिन  शिक्षक दिवस के रूप में मनाना ही ज्यादा सही होगा | डॉ . राधाकृष्णन ने कलकता व मैसूर की भारतीय युनिवर्सिटी में और हार्वर्ड व हर्रिस जैसी विदेशी युनिवर्सिटी में भी पढ़ाया है |
  2. चाणक्य : चाणक्य की प्रतिभा को किसी परिचय की आवश्यता नहीं है | इन्होने प्राचीन भारत की तकक्षिला विश्विद्यालय में शिक्षण किया | इनके द्वारा लिखा गया “अर्थशास्त्र “ आज भी अपनी शिक्षाओं को लेकर प्रमाणिक है | मौर्य वंश की स्थापना भी चाणक्य जैसे महान गुरु के मार्गदर्शन के कारण ही संभव हो पायी |
  3. APJ अब्दुल कलाम : भारत के सबसे प्रिय राष्ट्रपति , जिन्हें मिसाईल मैन के नाम से जाना है | APJ अब्दुल कलाम एक वज्ञानिक होने के साथ साथ एक विज़नरी और एक शिक्षक भी थे | अपने जीवन के अन्तिम क्षणों में भी वो अपना प्रिय काम ही कर रहे थे , पढ़ाना |
  4. गोपीचंद : रिओ ओलिंपिक में पी. वी. सिन्धु ने सिल्वर मैडल जीता और इसके पीछे मेहनत थी उनके कोच गोपीचंद की | गोपीचंद सायना नेहवाल को भी coaching दें चुके है, और गोपीचंद खुद भी एक बैडमिंटन प्लेयर रह चुके है | गोपीचंद ने 2001 में All England Open Badminton championship जीती और आज गोपीचंद भारतीय बैडमिंटन टीम के चीफ नेशनल कोच है |
  5. आनंद कुमार : आनंद कुमार ने “सुपर 30“ को शुरू किया | सुपर 30 में आनंद कुमार हर साल 30 underprivileged स्टूडेंट्स को IIT-JEE की इंजीनियरिंग की free कोचिंग देते है | अभी तक अपने लगभग 350 स्टूडेंट्स को IIT का एग्जाम क्लियर करा चुके आनंद कुमार को बहुत से अवार्ड्स व सम्मान मिल चुकें है | आनंद कुमार बहुत से देशों में जाकर lecture देते है |

ये तो कुछ उदारहण भर है | अगर आप भी एक बार अपने स्टूडेंट वाले जीवन को याद करें तो पायेंगे कि आप के आदर्श आपके कोई टीचर रह चुके है |

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *