आज मैं interview पर गया मुझे वहां ऐसा interviewer मिला जिसकी सोच मेरी सोच जैसी ही थी एक सी रूचि एक सी सोच और एक से सपने। हमने बहुत अच्छे से बात की और लगता है ये interview मैने pass कर ही लिया है अब tension लेने वाली कोई बात ही नहीं।
आप शाम को घर पहुंचे आपने दिन भर में बहुत काम किया था और आप थक गई हो इसीलिए आप ने आराम करने का निश्चय किया और आप बिस्तर पर गिर गई। अगली सुबह दोस्तों से मिलना हुआ और दूसरे – तीसरे interview में आपका सारा दिन निकल गया और अब 24 घंटे पूरे होने के बाद आपको अपने पहले interview का फॉलो अप लेने का ख्याल आया। आपने रात को सोने से पहले एक थैंक्स का मेल ‘इन ऊपर mention हुए सख़्श’ को चिपका दी। यही से गलती की उलटी गिनती start हो गई।
आइए जानते हैं कैसे :-
आप को इस बात का confidence है के ये job तो आपको ही मिलेगी और यही कारण है की आपने Follow-up लेने के लिए भी 24 hours ले लिए , एक सी रूचि वाले जिस सख़्श के साथ आपका कनेक्शन बना था वो पूरा होने से पहले ही खत्म हो गया। हर relation को बनने में कुछ वक़्त तो लगता ही है और आपने इस relation को इतना वक़्त नहीं दिया की ये आपको कोई profit दे सके यही है आपकी गलती।
बात चाहे job की हो या किसी relation की ध्यान में रखने वाली बात यह है की आप इस relation को कितना समय दे रहे हैं। अगर आप चाहते हैं की इस relation से या किसी भी relation से थोड़ा प्रॉफिट हो तो इस बात का हमेशा ध्यान रखे की आपको इस relation का भी ध्यान रखना होगा।
जिस सख़्श को आप रात में mail कर के शुक्रिया अदा कर रहे हैं उनको special और important feel करवाए। उनको जताए के आप उनका कितना आदर करते हैं। शुक्रिया के मेल अगले ही दिन उठते ही send करे और रात तक का इंतज़ार न करे।
शुक्रिया का मेल करने की ज़रूरत नहीं है। आपको यह जॉब मिला नहीं है और अगर मिल भी जाता है तो उसमें आपकी भागेदारी अधिक है। कोशिश करे job मिल जाने के बाद ही शुक्रिया कहे।
Follow-up ज़रूरी है इस article का यही conclusion है। Follow-up से आपके हाथ आया एक सुनेहरा अवसर निकल भी सकता है। Job interview के बाद जवाब आने तक का समय कभी कभी बहुत ज़्यादा हो जाता है और इसी लिए Follow-up करना और करते रहना ज़रूरी है।
इसी लिए पकड़े रहो छोड़ना मत। .!!!