सफलता के पांच मूल मन्त्र इनके बिना कामयाबी असम्भव है

हमारे जीवन का प्रत्येक प्रयास सफलता के लिए होता है , सफलता जिसके मायने हर किसी के लिए अलग हो सकते है , हर एक का सफलता पाने का तरीका भी अलग हो सकता है। पर चाहे तरीका कुछ भी हो अगर आपको सफलता नहीं मिल रही तो आपको ये पांच नियम अपने जीवन में जरूर अपनाने चाहिए। ये जीवन के हर क्षेत्र में कारगर सिद्ध होंगे।

किस्मत को छोडिए तय कीजिये आपको क्या चाहिए :

हमने अक्सर लोगो को कहते सुना होगा की जो किस्मत में होगा मिल कर ही रहेगा ,और ऐसा सोच कर अक्सर लोग किसी चमत्कार के इंतज़ार में सारी जिंदगी निकाल देते है। चमत्कार अक्सर नहीं होते और चमत्कार भी उन्ही के जीवन में घटते है जो अपने जीवन में क्या पाना है ये तय कर लेते है उन्हें क्या पाना है।
तो सबसे पहले आपको अपने जीवन में क्या चाहिए यह तय करना चाहिए और उसे पाने के लिए पूरी लग्न से कोशिश करते रहना चाहिए जब तक आपको वह मिल न जाये। और याद रखिये सब को सब कुछ नहीं मिल सकता अपने लिए आपको क्या चाहिए यह आपको पता होना जरुरी है।

लक्ष्य पर समर्पित रहिये और असफलताओं से सबक लीजिए :

जब आपने तय कर लिया की आपको जीवन में क्या चाहिए , आपको अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित हो जाना चाहिए , लक्ष्य पर ध्यान रखिये और विफलताओं को अहमियत मत दीजिये। कामयाब लोगो के जीवन में विफलता नाम की कोई चीज़ नहीं होती ,अगर आप सौ बार नाकामयाब होते है तो मान लीजिए आपको सौ
नए सबक मिल गए। और आप लक्ष्य को चुकने में दुबारा वो गल्ती नहीं करने वाले। जब आप लक्ष्य पर केंद्रित रहेंगे तो आपका दिमाग भी हमेशा लक्ष्य के विषय में ही सोचेगा। इससे आपकी ऊर्जा भी लक्ष्य की दिशा में प्रवाहित होने लगेगी।

ध्यान को हटने न दें :

जीवन में मिलने वाली विफलताएं दरअसल विधाता की तरफ से ली जाने वाली हमारी परीक्षा ही समझिए। हम अपने जीवन में लक्ष्य को पा सकेंगे या नहीं यह हमारी पात्रता पर निर्भर है। हमें अपना ध्यान लक्ष्य पर केंद्रित रख कर आगे बढ़ना चाहिए। मान लीजिए आपको नदी के उस पार जाना है बीच में तूफ़ान आ जाता है तो अगर आपकी नजर लक्ष्य से भटक जाती है तो आप भी भटक सकते है , पर अगर आपकी नजर लक्ष्य पर केंद्रित है तो पानी का तेज बहाव भी आपको रोक नहीं पाएगा , कारण आपकी एकागर्ता है , क्योंकि आपका ध्यान तूफ़ान पर नहीं लक्ष्य पर था।

संभावनाओं को न नकारे :

जीवन संभावनाओं से भरा है आपको जीवन में संभावनाओं को कभी भी नहीं नकारना चाहिए , हो सकता है कल तक आपको जिस काम को करने में दिक्कत आती थी आज वह उतना मुश्किल न लगे आप उसे आसानी से कर सको , ऐसे ही बहुत सारी बातें , हालात , चीजे या लोग हमें पसंद नहीं होते , और यह हमारी कामयाबी की राह में सबसे बड़ा रोड़ा बन जाती है। कामयाब लोगो को अपने जीवन में अनेक किरदार निभाने पड़ते है। उनका व्यक्तित्व नरम लचीला होता है
हमें अपने दिमाग को खुला रखना चाहिए और तथ्यों को कसौटी पर परख कर ही फैसला लेना चाहिए। कल जो नुक्सान था वो आज फायदा बन सकता है। बस जरुरत के भावनाओ को अलग करके सोचने की।

दूसरों की नजरो में महान बनने की कोशिश छोड़ दे :

हम सारी जिंदगी खुद को दूसरे के चश्मे से देखते है , और कोशिश सभी की यही रहती है की हम जो नहीं है वो बन जाये और लोग हमें पसंद करें , अपनी ऊर्जा को इन फालतू के कामों पर खर्च करना छोडिए आप जैसे है बहुत अच्छे है अपनी अच्छाइयों को पहचानिए , और अगर आपको विश्वास न हो तो आपको जितने भी
महान लोगो को जानते है सबके जीवन को देखिये आपको उनमे से कोई भी ऐसा नहीं मिलेगा जिसने महान बनने की कोशिश की हो। उनके लक्ष्य महान थे वो लक्ष्य को पाने की भूख भी प्रबल थी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *