प्राइवेट जॉब और छुट्टी दोनों का दूर-दूर तक साथ नहीं है , प्राइवेट जॉब में छुट्टी लेना बड़ा मुश्किल माना जाता है , इस विडियो में जब एम्प्लोयी ने अपने बॉस से अपनी शादी के लिए छुट्टी मांगी तो बॉस ने उसे किस किस तरह की बातों में उलझाया और उस कर्मचारी ने उसे क्या क्या दुहाई दी क्या क्या कारण दिए पर देखिये आखिर में बॉस ने उसे छुट्टी दी की नहीं ? इस विडियो में बड़े ही funny अंदाज़ में इस दृश्य को दर्शाया गया है .