गौतम अडानी(Gautam Adani ) के 9 विचार जो उनके विशेष गुणों को दर्शाते है

गौतम अडानी का नाम किसी परिचय का मोहताज़ नहीं है , विश्व की प्रतिष्ठित magazine forbes के द्वारा जारी  की गयी आमिर भारतियों की सूची में गौतम अडानी को 13 वा स्थान मिला है , जिनको लगता है की कामयाब होने के लिए बहुत बड़ी बड़ी डिग्री की जरुरत है तो गौतम अडानी उनके लिए अपवाद है

इस लेख में हम गौतम अडानी के 9 मशहूर Quotes दे रहे है जो उनकी 9 खूबियों को भी दर्शाते है

  • 1.राजनीति में रूचि नहीं :

\"gautam

  मुझे राजनीती पसंद नहीं है . मैं किसी राजनितिक पार्टी से जुड़ा नहीं हूँ , पर सभी राजनितिक पार्टियों में मेरे दोस्त है .

  • 2. अन्तर्मुखी और लक्ष्य पर केन्द्रित :

\"gautam

या तो आप अन्तर्मुखी होते हो या बहिर्मुखी होते है , इस हिसाब से में अन्तर्मुखी हूँ , मैं एक सामाजिक व्यक्ति नहीं हूँ , मुझे पार्टियों में जाना पसंद नहीं.

  • 3.अपने काम से खुश हूँ : 

\"gautam

Entrepreneur बनना मेरे शुरू से ही सपना था , और यही आपकी दृढ़ता की परख है

  • 4. चीजो का सरलीकरण :

\"gautam

मेरा विश्लेषण का अपना तरीका है , बहुत ही सरल , कोई शब्दजाल की भाषा नहीं , अगर कोई अपनी बात को Complicated ढंग से करता है तो मुझे यह बिलकुल पसंद नहीं.

  • 5. व्यवसाय की प्राथमिकता :

\"gautam

मेरी अपनी निवेश  निति  राष्ट्र के हित को ध्यान में रख कर तय करता हूँ , जो कभी बदलती नहीं

  • 6.जोखिम लेना :

\"gautam

व्यापार का अर्थ ही जोखिम उठाना , अनिश्चितता और बेचैनी है

  • 7.बुनियादी ढांचे के माध्यम से राष्ट्र निर्माण:

\"gautam

Infrastructure sector का मुख्य उद्देश्य राष्ट्र के लिए सम्पति का निर्माण करना है , यह राष्ट्र निर्माण का ही हिस्सा है .

  • 8.  सफलता के लिए निरंतर निवेश आवश्यक है

\"gautam

या तो आप अपने cash को संग्रहित करके बैठे रहिये या फिर निरंतर तरक्की करते रहिये

  • 9. यह सब एक कठिन संघर्ष की बदोलत है :

    \"gautam

में एक स्कूल ड्रॉपआउट हूँ . में 16 साल की उम्र में व्यापार में अपनी किस्मत अजमाने मुंबई चला गया था .

   यह पढ़े >  गौतम अडानी सक्सेस स्टोरी : एक कालेज ड्राप आउट की मिलेनियर बनने की कहानी 

source : motivateme.in

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *