हम आपको ये जानकारी दे चुके है कि श्रम मंत्रालय द्वारा देश के सभी PF खातों को सर्वर से जोड़ने का काम तेजी से चल रहा है | जिससे कर्मचारी को अपना प्रोविडेंट फण्ड निकलवाने के लिए आपको बार बार PF ऑफिस के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे व सिर्फ एक क्लिक में घर बैठे बैठे वह अपना PF का पैसा निकाल सकता है |
इसके अलावा श्रम मंत्रालय ने PF से जुडी एक और घोषणा की है | कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने मंगलवार को कहा कि उसने क्षेत्रों में काम करने वाले अपने अधिकारियों को मृत्यु संबंधी निपटान के दावों को सात दिन के अंतर में निपटाने के बारे में दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं| जिसके तहत सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों का हिसाब-किताब सेवा पूरी होने से पहले ही तय करने को कहा गया है | केंद्रीय भविष्य निधि कोष आयुक्त (सीपीएफसी) ने मंत्री को बताया कि प्रधानमंत्री के निर्देश पर ईपीएफओ ने सेवानिवृत्ति और मृत्यु संबंधी दावों के निपटान के बारे में विस्तृत दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं
सेंट्रल पीएफ कमिश्नर डॉ. वीपी जॉय ने एक सर्कुलर जारी किया है. यह सर्कुलर उन्होंने अपने सभी ऑफिसों को भेजा है. इसमें कहा गया है कि मेंबर्स को रिटायरमेंट के दिन पीएफ और पेंशन का पेमेंट सुनिश्चित करने के लिए रिटायर हो रहे मेंबर्स की मंथली लिस्ट तीन महीने पहले तैयार कर लेनी चाहिए | इस बारे में संबंधित मेंबर और एंप्लॉयर को भी जानकारी दी जानी चाहिए |
इसके साथ ही एंप्लॉयर्स को भी ये सुचना दी गयी है कि वे रिटायर हो रहे कर्मचारी के पीएफ अकाउंट में अपना कॉन्ट्रिब्यूशन रिटायरमेंट की डेट से एक माह पहले जमा करा दें | साथ ही रिटायर हो रहे कर्मचारी को पीएफ, पेंशन क्लेम फॉर्म भी पहले भेज दिया जाए ताकि वह समय से इसे भर कर भेज सके | कर्मचारी को यह क्लेम फॉर्म रिटायरमेंट के 14 दिन पहले संबंधित ऑफिस में जमा कराना होगा |
Image Credit : Economicstimes
इसके अलावा भारत सरकार ने PF खाताधारको के लिए एक और good news देने की तैयारी कर रही है | सरकार जल्द ही निष्क्रिय पड़े पीएफ अकाउंट पर भी 8.8 फीसदी का ब्याज दिए जाने का एेलान कर सकती है। केन्द्रीय श्रम मंत्री बंडारू दत्तात्रेय ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि 2011 से निष्क्रिय पीएफ खातों पर ब्याज का भुगतान नहीं किया गया है, लेकिन अब उम्मीद है कि जल्दी ही ये सिस्टम बदल जायेगा |
आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें कि देश भर में निष्क्रिय पीएफ अकाउंटस में करीब 42000 करोड़ रुपए की राशि जमा है। दत्तात्रेय ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आैर वित्त मंत्री अरूण जेटली के आदेश के बाद हम इन खातों पर भी ब्याज का भुगतान करने जा रहे हैं। इसके लिए संबंधित फाइल पर हस्ताक्षर भी किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि इन खातों पर 8.8 फीसदी की दर से ब्याज दिया जाएगा। और इस पर सप्ताह भर में नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया जाएगा।