एक बहुत वास्तिविक HR फैक्ट है ,” employees don’t leave the jobs they leave the boss”. यानि एम्प्लोयी कंपनी नहीं छोड़ते , अपने boss को छोड़ते है | हम सभी अपने ऑफिस में एक अच्छे बॉस कि उम्मीद रखते है जो हमें guide करें , supportive हो , helpful हो पर ऐसा बहुत कम ही हो पाता है , ज्यादातर bosses tough to handle ही होते है |
अगर आप के boss भी इसी श्रेणी में आते है तो मेरी सहानभूति आपके साथ है , शायद मेरा कुछ अनुभव आपके काम आ जायें और नीचे दी गयी स्ट्रेटेजीज आपकी कुछ मदद कर पायें | इसके लिए आपको सबसे पहले अपने boss या मेनेजर को इस तरह मैनेज करना है कि उन्हें पता ही ना चलें |
- तालमेल बनायें : आपको अपने boss के काम को समझने को कोशिश करनी होगी , खुद को उनकी जगह पर रखकर सोचिएं कि वो आपसे कैसा रिजल्ट कहते हैं, और ऐसा ना होने पर उनके ऊपर कितना प्रेशर आ सकता हैं | कुछ और पॉइंट्स जानने कि कोशिश करें जैसे कि :
- आपके boss failure को किस नजरिये से देखते है व उनकी नज़र में सफलता के क्या मायने है ?
- अपनी रोज़ कि दिनचर्या में वह क्या करना ज्यादा पसंद करते है ?
आप अपने boss की पिफरेंस को जाने और उन्हें अडॉप्ट करें, इससे आप जरुर अपने boss को इम्प्रेस कर पाएंगे | जैसे यदि ऑफिस जाते ही आपका पहला काम e-mails का reply करना होता है पर आपके boss को आपसे एक प्रेजेंटेशन चाहिये , तो तुरंत अपनी priority बदल दें |
- प्रोएक्टिव बनें : कंपनी मैं किसी भी नए प्रोजेक्ट में इन्वोल्व होने पहले पूरी रिसर्च कर लें , अगर आप अपनी कंपनी में एक नया ट्रेनिंग schedule बनाना कहते है तो कुछ प्रश्नो का उत्तर पहले ही ज्ञात कर ले जैसे,
- इसकी क्या जरूरत है ?
- इससे क्या फायदा होगा ?
- एम्प्लोयी को इसमें भाग लेने के लिए कैसे motivate करेंगे ?
आपकी प्रोएक्टिव तेयारी आपको आपके boss का फेवरेट एम्प्लोयी बना सकती है |
- भावुक ना बनें : अगर आप किसी काम को तय समय पर पूरा नहीं कर पायें या मीटिंग में आपको किसी के लिए गलती सबके सामने बोला जाये तो तो घबराएँ नहीं, अपनी गलती को मानें, अपना पक्ष रखें पर अपने boss को भी सुने साथ ही प्रॉमिस करें कि आप इस गलती को दुबारा नहीं दोहरायगें |
- क्या ना करें : अपने short tempered boss के गुस्से से बचने के लिए कुछ बातें कभी ना करें :
- कभी भी अपने सहकर्मियों व जूनियर्स से अपने boss कि बुराई ना करें |
- सिर्फ इसलिए कि आपके बॉस आपको criticize करते हैं अपना confidence ना लूज़ करें | आत्मविश्वासी बने रहें |
- अपने बॉस को खुश रखने के लिए उनके सारें निर्देशों के पालन न करें यह जानते हुए भी कि उनका रिजल्ट नेगेटिव आ सकता है |
- अपने बॉस को फेस करने से बचने के लिए किसी भी important मीटिंग या काम को अवॉयड ना करें |
कोई भी आर्गेनाईजेशन अच्छा एम्प्लोयी नहीं खोना चाहती , आप अपना काम इतने परफेक्शन से करें कि आपके boss को आपको criticize करने का मौका ही ना मिले | कोशिश करें कि सिर्फ अपने बॉस के कारण आप जॉब ना change करें | आपको ये भी पता होना चाहिए कि आप अपने बॉस के चहेतों में कैसे शामिल हो सकते हैं.
Pingback: आप अपने Boss को पसंद करते है ?क्या है ज्यादातर लोगों की अपने बॉस के बारे में राय