8 Freelanceकाम जिनसे आप घर बैठे कमा सकते है अच्छे पैसे .

startups शुरू में अपने कैपिटल अमाउंट को बहुत सोच समझकर खर्च करते है | अब अगर आपको अपना स्टार्टअप तो शुरू करना है लेकिन आप अधिक पैसा manpower में इन्वेस्ट नहीं कर सकते तो आपके लिए best solution है Freelancers

आज का टाइम startups का है| बिज़नस को पहले बहुत रिस्की समझा जाता था और कम ही लोग अपना बिज़नस शुरू करने के बारे में सोचते थे लेकिन अब समय बदल गया है और अधिकतर युवा अपने बिज़नस की और आकर्षित हो रहे है | Freelancer की cost employee की salary से कम ही पड़ती है और साथ में बिजनेसमैन  Freelancing से indirectly किसी individual को फाइनेंसियल रूप से स्ट्रोंग भी बनाते है | इसी सोच के चलते Freelancing एक ऐसा तरीका है जिसमे अपने हुनर से आप extra money कमा सकते है |

जानते है ऐसी कुछ field जिनमें Freelancers की बहुत मांग है |

1.       Graphic Designer : 

World Wide Web के प्रसार के साथ ही बहुत से नये स्किल्स मार्किट में आये जिनमे से एक है ग्राफ़िक डिजाईन | आज कल इस स्किल की बहुत डिमांड है | लगभग सभी डिजिटल मार्केटिंग कम्पनीज, blogs, न्यूज़ पेपर व मैगजीन्स आदि को अच्छे और यूनिक ग्राफ़िक डिजाईन की जरूरत होती है और वो  भी कम से कम समय में | इसी कारण अच्छे और क्रिएटिव graphic डिज़ाइनर की बहुत डिमांड है और ये काम अधिकतर लोग freelancing से कर रहे है | अगर आप  भी अच्छा Graphice designer बनना चाहते है तो आपको photoshop और ऐसे ही दुसरे graphic designer software की समझ होनी चाहिए और हाँ आपका क्रिएटिव होना बहुत जरूरी है |

2.      Web Development :

 वेबसाइट हर बिज़नस के लिए बहुत जरूरी हो गयी, लेकिन सिर्फ एक वेबसाइट होना ही काफी नहीं है उस वेबसाइट की maintence भी बहुत जरूरी है | इस काम के लिए Web Developer की जरूरत होती है | Web Development ऐसा स्किल है जिसमे अगर आपको अच्छी knowledge है तो आप दिन के सिर्फ कुछ घंटे इन्वेस्ट करके अच्छे पैसे कम सकते है |

3.    App Developer :

वेबसाइट डेवलपर की तरह ही App developer भी अच्छा freelancing skill है | यदि आपको Mobile UI डिजाइनिंग, programming जैसे स्किल्स की knowledge है तो आप app development को freelance कर सकते है | यदि आप किसी कंपनी में App developer के role पर काम कर रहे है तो ऑफिस के बाद आप freelancing के जरिए एक्स्ट्रा money earn कर सकते है |

4.    Freelance Recruiter :

हर कंपनी को अपने लिए स्किल्ड एम्प्लाइज की जरूरत होती है लेकिन स्किल्ड कैंडिडेट्स मिलना बहुत आसान नहीं है | यदि आपको रिक्रूटमेंट की knowledge है या आपने कभी इस प्रोफाइल पर काम किया है तो आप अपने स्किल्स को freelancing के जरिए use करके अच्छे पैसे earn सकते है | रिक्रूटमेंट freelancing के लिए आप चाहें तो कंपनी या job कंसल्टेंसी से contact कर सकते है | इस प्रोफाइल में career ग्रोथ और money एक साथ आपको मिलेगा |

5  Voice over Artists :

अगर आपकी आवाज attractive है और साथ ही आपकी कम्युनिकेशन स्किल्स पर भी अच्छी पकड़ है तो आपके लिए voiceover artists बनने की अच्छी सम्भावना है | Voiceover artists की डिमांड रेडियो और corporate विज्ञापनों में बहुत है और इस field में अलग आवाज का हमेशा इन्तजार रहता है |

6.  Social Media Marketing :

पिछले कुछ सालों में जैसे जैसे social मीडिया से ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़ने शुरू हुए है वैसे वैसे social मीडिया को use मार्केटिंग के लिए होने लगा है | अब लगभग हर कंपनी का अपना ट्विटर, फेसबुक व इन्स्तग्राम अकाउंट है और इन एकाउंट्स को मैनेज करने के लिए कम्पनीज को एक social मीडिया marketer की जरूरत होती है जो अधिक से अधिक लोगों के बीच कंपनी के ब्रांडिंग कर सकें | इस काम के किसी स्पेशल स्किल की जरूरत नहीं है बस आपका social साइट्स पर एक्टिव होना बहुत जरूरी  है और इसके साथ ही आपको दुसरे Users के साथ intract करना भी आना चाहिए |

7.       Blogging :

ब्लॉग्गिंग एक स्ट्रोंग freelancing  स्किल है इसे आप चाहे तो अपने खुद के ब्लॉग के लिए भी use कर सकते है या किसी और के लिए भी blogging कर सकते है | अगर आप को लिखने का शौक है तो आपकी एअर्निंग के लिए blogging सबसे अच्छा आप्शन है बस इसके लिये आपको टेक्नोलॉजी, ट्रेवल , फाइनेंस या किसी भी विषय पर अच्छी knowledge होनी चाहिए और समय समय पर अपनी इस knowledge को इन्टरनेट की सहायता से ब्रश up भी करते रहना जरूरी है |

8.       Content writing :

हम ऑनलाइन या ऑफलाइन जो कुछ भी पढ़ते है, उसे content कहते है और इस content को लिखने वाले content developer की डिमांड बहुत है | अगर आपकी भाषा पर अच्छी पकड़ है और आपकी grammar भी अच्छी है तो freelance करने के लिए content writing अच्छा आप्शन है |

2 thoughts on “8 Freelanceकाम जिनसे आप घर बैठे कमा सकते है अच्छे पैसे .”

  1. Pingback: एग्रो इंडस्ट्री : कैसे लगाये टोमेटो सॉस की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट

  2. Pingback: अब Whatsapp बना देगा आपको मालामाल - ACS Career

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *