इंटरव्यू टिप्स : जब इंटरव्यू में पूछे जाने लगे अजीब से सवाल तो कैसे दें जवाब

वैसे तो इंटरव्यू के लिए सभी अपने स्तर पर तैयारी करते है , परन्तु जरुरी नहीं की हायरिंग मैनेजर आपसे सीधे सीधे सवाल पूछे , कई बार ये लोग आपसे अजीब से लगने वाले सवाल, जो की लीक से हटकर होते है , भी पूछ लेते है।

हम यहाँ आपको कुछ ऐसे अजीब लगने वाले सवाल बता रहे है , जो हायरिंग मैनेजर आपसे पूछ सकते है :

1 आप सीढ़ियाँ चढ़ कर यहाँ तक आये , क्या आप बता सकते है कितनी सीढ़ियां है ?

2 . इस कमरे में कितना पानी भर सकता है ?

3. अगर आपको सड़क पर बर्गर बेचने को दिए जाएँ तो उन्हें बेचने के लिए आप क्या रणनीति अपनाओगे

4 . अगर आप सुबह-सुबह अपना फ्रीज खोलें और उसमें भालू को दिखे तो आप क्या करेंगे?

5 . मान लीजिए कि आप किसी कंपनी के CEO हैं तो सुबह जगकर सबसे पहले बिजनेस की कौन सी चीज चेक करेंगे

ऐसे सवाल हायरिंग मैनेजर आपकी मानसिक क्षमता को परखने के लिए पूछते है , जिससे वो यह निश्चित कर सके की आप किसी भी परिस्थिति से निकलने में सक्षम है या नहीं ऐसे सवालो के जवाब भी सवालों की तरह अलग ही होते है

1 . मुस्कुराये :

ऐसे सवालों के जवाब में मुस्कुरा के बात को टाल सकते है , अपनी ईगो को खुद पर हावी न होने दे , और ऐसे सवालों का जवाब संजीदगी से दे।

2 . थोड़ा समय मांग ले :

जरुरी नहीं की इस तरह के सवाल के लिए आप पहले से तैयार हो , हो सकता है आपको एक अजीब लगे पर आपको घबराने या गुस्से में आने की बजाय हायरिंग मैनेजर से इस सवाल का जवाब देने के लिए मांग लेना चाहिए .

3 . मजाकिया लहजे में जवाब दे. :

इस तरह सवालों के जवाब को आप मजाकिया लहजे में सकते है , जब आपसे पूछा जाये
\”आप सीढ़ियाँ चढ़ कर यहाँ तक आये , क्या आप बता सकते है कितनी सीढ़ियां है? \”
तो आप मुस्कुरा कर कह सकते है \”मेरी नजर लक्षय पर होती है रास्ते की लम्बाई पर नहीं \”

4 . सवाल के बदले में सवाल पूछे :

जब आपको लगे की आप इस तरह के सवाल पर फंस गए है तो हायरिंग मैनेजर को बोले की सर वाकई में ये बड़ा पेचीदा सवाल था। क्या मै जान सकता हूँ अन्य कैंडिडेट ने इस सवाल के जवाब में क्या कहा , या जब कभी आपसे यह सवाल पूछा गया हो तो आपने कैसे जवाब दिया इस सवाल का

यह भी पढ़े >>

क्यों करवाया जाता है इंटरव्यू(Interview) से पहले घंटो का इंतजार ? जाने इसका कारण और कैसे करे इस समस्या को हैंडल 

इंटरव्यू(Interview) की गलतियां : ना बने कोल्हू के बैल – यानि इंटरव्यू के दौरान छोड़े अपनी पुरानी बुरी आदतें 

2 thoughts on “इंटरव्यू टिप्स : जब इंटरव्यू में पूछे जाने लगे अजीब से सवाल तो कैसे दें जवाब”

  1. Pingback: Interview के दौरान न पूछें ये 5 Questions - ACS Career

  2. Pingback: इंटरव्यू का सवाल :अगर आपको कंपनी के लिए झूठ बोलना पड़े तो आप क्या करोगे ?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *