Career में कामयाबी के 10 मूल मन्त्र जो सबके लिए जरुरी है

“ Career में हमेशा कड़ी मेहनत ही आपको आगे ले जाएगी इसी लिए मेहनत करते रहना चाहिए” – होश सँभालने से ही हमे यह बात बताई जाती है पर क्या सच में ऐसा होता है? क्या आपकी कड़ी मेहनत हमेशा रंग लाती है? क्या आप को अपनी की हुई मेहनत का फल मिलता है ?

हम सब एक बात जानते हैं के कड़ी मेहनत ज़रुरी है लेकिन हमेशा इसकी वजह से कामयाबी नहीं मिलती। यहाँ हम boss की चापलूसी करने की बात नहीं कह रहे हैं और भी बहुत सी बाते हैं जो आपको कामयाब बना सकती हैं। क्या आपके office में कोई ऐसा व्यक्ति है या आप किसी ऐसे व्यक्ति को जानते हैं जो वैसे तो company में किसी को पसन्द नहीं आता पर उसे हर बार आपसे ज़्यादा अच्छा increment और तारीफ़ मिलती है।क्यों आप की कड़ी मेहनत आपको अच्छा increment नहीं दिलवा पाती और किसी को बिना ज़्यादा मेहनत किये ही आपसे ज़्यादा मिलता है।
इसकी एक मुख्य वजह अच्छे परिवार का सहारा या अच्छी higher qualifications नहीं है जैसा सब सोचते हैं यह संभव है career में दृढ़-निश्चय से। अगर आप यह निश्चय कर लो के आपको सब से अलग और कुछ बेहतर कर दिखाना है तो यह संभव है। और आपको कोई पसंद करे या नहीं इस से फर्क नहीं पड़ेगा।
अब आप कहेंगे हर काम की अपनी कुछ सीमाए हैं और आपको उस सीमा से आगे जाने की इजाज़त नहीं है। या आप ऐसा क्यों करें।
इसका साधारण सा जवाब है के हर सीमा किसी इंसान ने बनाई है और यही वजह है के उसके आगे भी कुछ संभावनाएं हो सकती हैं। और यही करते हैं वो लोग जो आप से आगे रहते हैं।
हम आपको बताएगे ऐसे दस rules जो आपको career में दृढ़- निश्चयी बनने में मदगार साबित होंगे :-

  1.  सब से पहले आपको अपने लिए दूर दृष्टि रखते हुए अपनी life और job को plan करना होगा। कामयाबी मिलने पर प्रयास छोड़ने नहीं हैं बल्कि अपने लिए नए लक्ष्य स्थापित करने हैं। आप जी भी करे केवल खुद के लिए ही करें किसी दूसरे के लिए या किसी के कहने में आ कर ना करें।
  2.  अगर पैसे की ज़रूरत है तो काम करें, यह समय अपने ख्वाबों की million dollar job का इंतज़ार करते रहने से अच्छा है जो भी job मिलती है उसे स्वीकार करें। यदि job छोटी है तो भी खुद को under estimate करते हुए इसी छोटी job और कम salary लायक ना समझें । options के लिए गुंजाइश हमेशा रखें । और खुद को निकजरते रहें ताकि आप जिस job का सपना देख रहे हैं उसके लिए काबिल बन सकें।
  3. आप भविष्य में क्या करना चाहते हैं ये सोचना आपका काम है ना की आपके मेनेजर का जो आपको इतना ही समझाना चाहता होगा के “ ये company और ये job ही आपके लिए best है”। हमेशा ध्यान रखें आपका फैसला आपको आगे या पीछे ले जाने के लिए उत्तरदाई होगा इसी लिए “सुने सबकी और करे अपने मान की” ।
  4.  पहचाने अपने आपको। हम में से अधिकतर लोग दुसरों से जानना चाहते हैं के उन्हें क्या करना चाहिए और क्या उनके लिए सही नहीं है। ऐसा करना सही नहीं है आपको आप से ज़्यादा कौन जान सकता है, और इसी लिए यह फैसला करने हकदार दूसरा कोई नहीं बल्कि आप खुद हैं। यदि आप अपने career मे दृढ – संकल्प चाहते हैं तो खुद के साथ सच्चे रहें। क्या और क्यों जैसे सवाल दूसरों के लिए रखें और खुद को बिना किसी सफाई के हर बात सच कहें।
  5.  अगर आप कामयाबी के नाम पर दूसरी company में जाने के बारे में सोच रहे हैं तो company के बारे में जानकारी प्राप्त कर लें । कामयाब होने के लिए केवल अच्छी salary होना ही एक मात्र चीज़ नहीं। है आपको आगे बढ़ने की संभावनाओं को नज़र अंदाज़ नहीं करना चाहिए । कोशिश करें company के बारे में सब जानकारी पाने की । वे हर साल salary में कितनी वृद्धि करते हैं? Company के पास कोई नया उपकरण या software है जिसे आप सीख सकते हैं ? Company काम करने और अपनी काबिलियत दिखाने का मोका देती है या नहीं? यह सब आपको आगे बढ़ने में मददगार साबित होंगे ।
  6.  अपने लक्ष्य को हर हाल में याद रखें। खुद को समझाते रहें के आप consultant हैं और खुद को CEO की post के लिए consult कर रहे हैं। ऐसा करने से आपको अपनी काबिलियत का अनुमान रहेगा और अपना target (CEO) भी याद रहेगा।
  7.  खुद के लिए अपना individual visiting card बनवाएं । खुद को अपने नाम से पहचाने और जितना हो सकते लोगों को अपना personal visiting card ही दें , खुद को स्थापित करने के लिए company के नाम का सहारा ना लें। अगर आपका खुद का कोई business होता तो आप अपने clients को क्या सुविधा देते ? उन्हे कैसे satisfied रखते? क्या करते और क्या नहीं करते यह सब सोच कर अपने present काम में इन सबको इस्तेमाल ज़रूर करें।
  8.  खुद के लिए लिखें। आप क्या कर रहे हैं ? क्या करना चाहते हैं? अपने goal को पाने में कहाँ तक सफल हुए हैं? आगे कहाँ तक जाना है और कैसे? इन सब सवालों का और इनसे जुडी सब सवाल और उनके जवाब लिखें। समय समय पर इसे पढ़ें और इसमें ज़रूरी changes करते रहें।
  9.  सोच समझ कर अपने समय को बताने के लिए company ढूंढ़ो। आप का सबसे मूल्यवान खज़ाना आपका समय है और इसी लिए इस ख़ज़ाने को संभाल कर और प्रोत्साहित करने वालों के साथ बिताएं। वे लोग जो आपको आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करें।
  10.  हम सब से बहुत सी बातें छुपाते हैं या झूठ कह जाते हैं। इसी लिए खुद को अपना वकील बना कर खुद के किये काम को सही या गलत के तराजू में देखें । कामयाब होने का मतलब है के लोग आपको गलत समझें और आप को खुद से दूर करने दे राहत हूँ।

कामयाब हर कोई होना चाहता है और अपने लक्ष्य को पाना भी उतना ही ज़रूरी है। पर सबसे ज़्यादा ज़रूरी है आप का दृढ निश्चय। यही आपको आगे बढ़ने और कामयाब होने के लिए प्रोत्साहित करता रहेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *