इंटरव्यू(Interview) का तीसरा राउंड यानि आखिरी राउंड माना जाता है , और सभी के लिए मुश्किल भरा और चुनौतीपूर्ण होता है। क्योंकि फाइनल तक केवल वही लोग बचते है जो आप ही की तरह सक्षम होते है , और हायरिंग मैनेजर भी बेस्ट कैंडिडेट को चुनना चाहता है , इसलिए फाइनल राउंड में कैंडिडेट कड़ी परीक्षा होती है। और कैंडिडेट इस समय में सबसे अधिक नर्वस होते है , और अक्सर परेशानी और डर उनके जॉब गंवाने का कारण बनता है।
हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहें है जो आपको इस महत्व पूर्ण इंटरव्यू राउंड के सवालों के जवाब तैयार करने में सहायक होंगे।
क्या पिछली जॉब में कभी आपके और आपके बॉस के बीच किसी बात को लेकर अलग राय हुई ? अगर ऐसा होता है आपने इन्हे कैसे सुलझाया ?
जब लोग महत्वपूर्ण पदों पर होते है , तो आये दिन उनके सामने कुछ न कुछ नए पुराने फैसले लेने होते है , बहुत सारे ऐसे मुद्दे होते है जिन पर मतभेद हो जाते है ,पर अक्सर ये मतभेद व्यवसाय या कंपनी की बेहतरी के लिए होते है , पर जब कभी ऐसी मतभेद स्थिति होती है तो मै अपनी बात तथ्यों के साथ पेश करता हु और अपने बॉस समझाने की कोशिश करता हूं।हम दोनों के बीच रॉय की असहमति की वजह जो भी रहे पर हमारा उद्देश्य कंपनी की बेहतरी होता है , और हम इसे आपसी बात चित से सुलझा लेते है।
अगर आपको एक मौका दिया जाये की अपनी कंपनी की पालिसी में बदलाव कर सकते है , तो आप क्या बदलाव करना चाहोगे ?
हायरिंग मैनेजर का लक्ष्य सबसे बेहतर कैंडिडेट को चुनना होता है। और ऐसा तभी संभव है जब कैंडिडेट कंपनी के वर्क कल्चर को समझता हो , जो सिस्टम कमियों को समझता हो और उन्हें दूर करने के लिए बेहतर सुझाव दे सके। इस सवाल का जवाब कुछ इस तरह से सकते है।
\”बदलाव किसी भी एक व्यक्ति का फैसला नहीं होता , मै कुछ नया जोड़ने का सुझाव दूंगा , जैसे संगठन की शक्ति उसमे काम करने वाले लोगो से होती है। तो उनकी बेहतरी के लिए कुछ योजना लाना चाहूंगा , जिससे कंपनी प्रोडक्टिविटी बढे ।\”
क्या तुम मेरा रिप्लेसमेंट बनने के बारे में सोचते हो ?
अक्सर कंपनी के सी इ ओ या उच्च अधिकारी आपसे ऐसा सवाल पूछ लेते है , वो लोग ऐसा सवाल यह जानने के लिए पूछते है की आप कितने महत्वाकांक्षी है, पर अगर आपने सवाल का जवाब सही से नही दिया तो यह आपका सारा काम बिगाड़ सकता है , इस सवाल का जवाब कुछ ऐसे दे सकते है
\” सर में अपने करियर में ग्रोथ के लिए महत्वाकांक्षी हु , एक दिन कंपनी के सर्वोच्च पद पर बैठना सबका सपना होता है मेरा भी यही सपना है, में आपको विश्वास दिलाता हूँ जब आप रिटायरमेंट वक़्त अपनी जिम्मेदारियों को निभाने के लिए एक मजबूत विकल्प की तलाश कर रहें होंगे , तो आपको मेरे होते इधर-उधर नहीं देखना पड़ेगा \”
अपने बारे में तीन शब्दों में बताओ ?
ज्यादातर लोग अपने बारें में बताने में माहिर होते है , जब उन्हें कहा जाता है तो वो बढ़िया शब्दों का चुनाव करते है , पर अक्सर लोग ऐसे सवाल पर फंस जाते है , उनके लिए खुद को कम शब्दों में प्रस्तुत कर पाना कठिन होता है , ऐसा सवाल इस लिए पूछा जाता है की आप अपनी बात को कम शब्दों में कह सकते है या नहीं। इस सवाल का जवाब ऐसे दें
\”आत्मविश्वाशी (Confident) , चौकन्ना (cautious) और भरोसेमंद (credible) ये तीन शब्द मेरे बारे में सही से बता सकते है। \”
आशा है अब आप अपने हायरिंग मैनेजर को इन टेढ़े सवालो के जवाब देकर संतुष्ट कर पाएंगे