कैसे बनाये एक बढ़िया (Resume)रिज्यूम जो आपको जॉब दिलवाने में सहायता करेगा।

आपका (resume) रिज्यूम एक ऐसा डॉक्यूमेंट है जो मार्किट में आपके स्किल की सही कीमत दिलवाने का काम करता है , तो जाहिर सी बात है रिज्यूम किसी भी व्यक्ति के लिए बहुत महत्व पूर्ण होता है।  जहाँ भी आपको जॉब के लिए अप्लाई करना होता है ,वहां आपका रिज्यूम ही आपका प्रतिनिधि बनकर जाता है और नियोक्ता को आपके स्किल और अन्य खूबियों के विषय में बताता है।

आंकड़े बताते है की रिज्यूम को देखने के लिए नियोक्ता के पास सिर्फ 30 सेकण्ड्स का समय होता है।  और अगर रिक्रूटर को 30 सेकण्ड्स में आपके रिज्यूम में वो खूबियां नजर नहीं आई जिन्हें वह ढूंढ रहा है तो वह रिज्यूम उसके लिए एक रद्दी कागज के टुकड़े से अधिक नहीं होता। अगर आप चाहते है की आपका रिज्यूम आपके बारे में सब कुछ सही तरीके से प्रस्तुत करें तो आपको अपना रिज्यूम बहुत अच्छे ढंग दे बनाना चाहिए।  या रिज्यूम बनाने के लिए किसी प्रोफेशनल की सहायता लेनी चाहिए।

रिज्यूम बनाते वक़्त निम्न बातों का ध्यान जरूर  रखे।

  •  करियर ऑब्जेक्टिव आपका जीवन उदेश्य होता है तो रिक्रूटर की नजर सबसे पहले उसी पर पड़ती है तो करियर ऑब्जेक्टिव बड़े ध्यान से और खुद से लिखें
  • आपकी कांटेक्ट डिटेल जैसे ईमेल , मोबाइल नंबर , और कोई अतिरिक्त नंबर जरूर डालें और ध्यान से चेक करें की कुछ गलती न रह जाये
  •  रिज्यूम में इस तरह के की-वर्ड इस्तेमाल का इस्तेमाल करें जो आपके प्रोफाइल को सही ढंग से प्रस्तुत करें
  •  आपकी शैक्षिक योग्यता , पास करने का वर्ष और प्राप्त अंक सभी सही लिखे
  •  अपनी मौजूदा कंपनी और पिछली कम्पनी की सही डिटेल्स और कितने वक़्त किस पद पर , किस रोल में काम किया ये जरूर लिखें
  • अपनी जॉब रिस्पांसिबिलिटी में अपने द्वरा  निभाए जाने वाले जॉब रोल को विस्तार से लिखें जैसे मशीन, तकनीक , आपकी रिपोर्टिंग इत्यादि का वर्णन करें
  •  आपकी स्किल और उपलब्धियों को हाईलाइट जरूर करें।
  •  रिज्यूम का फॉण्ट साइज और फॉण्ट टाइप एक सामान होना चाहिए अलग अलग फॉण्ट का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए
  •  रिज्यूम को वर्ड या पी डी एफ  जो भी बनाये उसे अपना नाम जरूर दें नाकि रिज्यूम या कुछ और
  •  आपकी स्किल और उपलब्धियों को हाईलाइट जरूर करें।
  •   रिज्यूम में अपनी पर्सनल डिटेल्स भी डालें
  •  रिज्यूम में किसी प्रकार की इमेज (तस्वीर) का इस्तेमाल न करें

उम्मीद है आप अपना रिज्यूम बनाते वक्त इन सभी महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखें  आपको यह आर्टिकल कैसा लगा अपनी राय जरूर दें

1 thought on “कैसे बनाये एक बढ़िया (Resume)रिज्यूम जो आपको जॉब दिलवाने में सहायता करेगा।”

  1. Pingback: आप नई नौकरी पाने लिए कोशिश करते है पर बात नहीं बनती : क्या है कारण ? - ACS Career

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *