रिज्यूम(Resume) एक ऐसा डॉक्यूमेंट होता है जो मार्किट में आपकी स्किल को बेचने यानि आपको आपकी काबिलियत के हिसाब से जॉब दिलवाने में सहायक होता है। जैसे जैसे हम अनुभवी होते जाते है तो हमारी स्किल भी बढ़ती रहती है , तो जाहिर है रिज्यूम में भी बदलाव की जरुरत है ।
पर क्या आप जानते है रिज्यूम में वो कौन कौन से बदलाव है जो हमें समय समय पर करने चाहिए।
करंट जॉब प्रोफाइल :
हर कंपनी में काम करने वाले लोगो की जॉब रिस्पांसिबिलिटी समय समय पर बदलती रहती है , जैसे रिपोर्टिंग , मैनपावर हैंडलिंग , नई तकनीक , कोई नई ट्रेनिंग इत्यादि काफी सारी ऐसी चीज़े है जो समय के साथ बदलती रहती है इसलिए आपको चाहिए की आप भी आपने रिज्यूम में उन सभी नयी बातों को जरूर लिखे।
की-वर्ड्स का इस्तेमाल :
आजकल पूरा रिज्यूम पढ़ने का वक़्त किसी के पास नहीं होता तो लोग अपनी सुविधा के लिए सर्च (Ctrl +F ) टैब्स का इस्तेमाल करते है , और सर्च में वो की-वर्ड्स डालते है , अगर आपके रिज्यूम में वो समबन्धित कीवर्ड नहीं है तो वो रिज्यूम को पूरा पढ़ने की तकलीफ नहीं उठाते। जैसे अगर किसी को स्पेशल कंप्यूटर स्किल SAP का कैंडिडेट चाहिए , तो वो सर्च में SAP वर्ड डालेगा , हो सकता है आपको हाल ही में SAP की नॉलेज हो पर अगर रिज्यूम में वो कीवर्ड नहीं है तो आप इस मौके को गँवा सकते है।
पर्सनल डिटेल्स :
अक्सर लोग रिज्यूम को बड़ा करने के लिए उसमे बहुत सारी फालतू की बाते जैसे कद , वजन,ड्राइविंग लाइसेंस नो. और भी बहुत कुछ डालते है , पर आपको फालतू की चीज़ो को हटा देना चाहिए , पर आपको अपनी ईमेल आई डी और मोबाइल नंबर इत्यादि महत्वपूर्ण डिटेल्स को एक दम अपडेट रखना चाहिए , जिससे आपको संपर्क करने में रिक्रूटर को कोई दिक्कत न आये।
आशा है हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आपके लिए महत्व पूर्ण होगी , अपनी रॉय कमेंट बॉक्स में जरूर दें।