परिवर्तन प्रकृति का नीयम है और हम सब को इस नीयम का पालन करना ही पड़ता है और अगर हम इसके विरुद्ध जाते हैं तो हम अपना नुक्सान खुद कर रहे होते हैं ।
office में भी परिवर्तन होता रहता है कभी कभी यह छोटा सा change होता है तो कभी कभी बड़ा change जैसे काम करने की नई तकनीक या काम करने के नई और उम्दा हरिके । इन सब में खुद को ढालना और अपने काम को सलीके से पूरा करते रहने के लिए हमे कूद में कुछ परिवर्तन लाने ज़रूरी हैं ।
आइए जानते हैं कैसे करे इस परिवर्तन का सामना
1. परिवर्तन को समझे :- आगे बढ़ने के लिए परिवर्तन ज़रूरी है, यह बात केवल किसी organization के लिए ही नहीं बल्कि हर इन्सान के लिए भी लागू होती है । अपने आप को इस परिवर्तन में ढ़ालने के लिए ज़रूरी है के आपको इसकी पूरी जानकारी हो । सबसे पहले जान लें – क्या और कैसा परिवर्तन है ।
2. खुद को परखें :- खुद को किसी भी परिवर्तन का हिसा बनाने से पहले खुद को परख लें , अपनी ताकत और अपनी कमज़ोरी सब समझ लें और किन मुददों पर काम करना ज़रूरी है यह भी समझ लें । यह आत्म – आंकलन आपको आपकी स्तिथि से अवग़त करवा देगा और आप खुद को सही दिशा में ले जा पाएगें ।
3. लचीला व्यवहार रखें :- इसका मतलब यह नहीं के आप “थाली के बैंगन” बन जाएं। खुद को स्तिथि के अनुसार ढ़ालने और परिवर्तनों को स्वीकारने के लिए खुद को तैयार रखें । नदी के जल के प्रवाह को ध्यान में रख कर नाव को हांकने वाला ही कनारे तक पहुँचता है ।
4. बात करते रहें :- खुद को किसी भी परिवर्तन में ढालना हो या किसी नई तकनीक को सिखने की बात हो याद रखें बात करने से बात का हल निकलता है । यदि आप खुद को बड़ा मान कर सवाल नहीं करेगे तो कुछ सीख नहीं पाएँगे और साथ ही परिवर्तन का हिस्सा भी नहीं बन पाएगे।
5. सदा सकारात्मक सोच रखें :- ऐसा कौन सा काम है जो आप पूरा नहीं कर सकते ? यह सवाल नहीं सोच हैं खुद को यह बात अच्छे से समझा दें । इस परिवर्तन को चिंता का विषय बना कर खुद को नकारात्मक ना होने दें याद रखें उन अवसरों को जो इस परिवर्तन के चलते आपको मिल सकते हैं । यदि आपको लग रहा है के आपके द्वारा किया गया काम पूरी तरह सही नहीं हैं फिर भी आप अपना काम बंद ना करते हुए उसे सही करने और सुधारने पर ध्यान लगाए ।याद रखें यह काम ही है जो आपकी सभी ज़रूरतों को पूरा करने का एक मात्र साधन है ।
6. अपने कार्य के लिए प्रयत्न शील रहे :- खुद को इस challenge के लिए तैयार कर लें और सदा प्रयत्नशील रहे । कोशिश करने वाले की कभी हार नहीं होती । खुद को हर परिवर्तन के मुताबिक ढाल लें जब तक यह परिवर्तन खत्म नहीं हो जाता ।
पारीवर्तन कभी आसान नहीं होता । लेकिन सच्चा विजेता वो होता है जो परिवर्तन को एक challenge की तरह देखता है समस्या की तरह नहीं । अपने जीवन में ये 6 मंत्र अपना कर आप भी कामयाबी के शिखर तक पहुच सकते हैं ।