टीवी पर कैशलेस के प्रचार के समय आपने *99# के विषय में देखा होगा. *99# से आप बिना स्मार्ट फ़ोन और बिना इन्टरनेट के ही आप पैसे ट्रान्सफर कर सकते है और अपने अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते है.
आज हम आपको बताते है कि कैसे आप *99# से इन सभी सुविधाओं का लाभ उठा सकते है.
क्या है *99#
*99# एक USSD (Unstructured Supplementary Service Data) कोड है. इसका इस्तमाल बैंकिंग सर्विस में किया जाता है. इस कोड की सहायता से 50 से अधिक बैंक अपने कस्टमर्स को सर्विस दे रहे हैं. आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ये कोड डायल करके अपनी फ़ोन बैंकिंग सुविधा शुरू करा सकते हैं.
क्या है *99# के फीचर्स
- ये सर्विस आपको इन्टरनेट के बिना भी बैंकिंग की सारी सुविधाएँ देती है.
- इस सर्विस को यूज़ करने पर आपको एक सेशन के 1.50 रुपए देने होंगे. या आपके फ़ोन के बैलेंस से कट जायेंगे.
- आप इस कोड के माध्यम से फण्ड ट्रान्सफर कर सकते है.
- अपने अकाउंट का बैलेंस और आपके अकाउंट से पिछला लें दें भी आप इस कोड के जरिये चेक कर सकते है.
- आपको इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए अपने फ़ोन से सिर्फ *99# डायल करना होगा.
- आपका अकाउंट आपने आधार कार्ड से जुदा है या नहीं ये भी आप इस कोड से जान सकते है.
- इतना ध्यान रखें कि आप जिस नंबर से *99#की सुविधा को use कर रहे है वो आपने बैंक अकाउंट के साथ रजिस्टर्ड हो.
- आप अपनी पसंद की भाषा भी सेलेक्ट कर सकते हैं. इसके लिए आपको *99# के साथ अलग अलग कोड डालने होंगे. ये कोड कुछ इस प्रकार से है.
- Hindi- *99*22#
- Tamil- *99*23#
- Telugu- *99*24#
- Malayalam- *99*25#
- Kannada- *99*26#
- Gujarati- *99*27#
- Marathi– *99*28#
- Bengali- *99*29#
- Punjabi- *99*30#
- Assamese- *99*31#
- Oriya- *99*32#
लगभग सभी मोबाइल ऑपरेटर आपको #99 की सुविधा देते है. इस लिस्ट को देख कर जान ले कि आपका मोबाइल ऑपरेटर इस सुविधा कको सपोर्ट करता है या नहीं.
- Airtel
- Aircel
- BSNL
- Idea
- MTNL
- QUADRANT
- Reliance
- Tata
- Telenor
- Vodafone
- Videocon