अगर आप fresher हैं तो interview पर जाने से पहले करें ये तैयारियां

Interview पर हम सब job पाने की इच्छा से ही जाते हैं Interview देने वालों में बहुत से freshers होते हैं जिनको कम्पनी की कोई खास जानकारी नहीं होती और interview पर आने का reference वो job placement से लेते हैं। Fresher होने का मतलब है कच्ची मीठी का घड़ा होना, अच्छा response पाने के लिए Interview पर जाने से पहले आपको इन बातों की जानकारी होनी ज़रूरी है:-

  1. आप जिस company के लिए interview देने जा रहे हैं वो क्या करती है?
  2. दूसरी कम्पनियोँ से इस company में क्या भिन्ता है?
  3. Company में काम का क्या culture है?

इस बात को निश्चित कर लें के company का काम क्या है और कहाँ तक फैला हुआ है। Interview के दौरान अगर आपसे पूछा जाए \”यही company क्यों?\” तो आपके पास संतोषजनक जवाब  होना चाहिए। आपको संक्षिप्त  जवाब देना है।

कैसे जाने के आपकी जानकारी पूरी है और आपको अब सब पता चल गया है?

इस सवाल का जवाब आपका कोई friend दे सकता है। आपने जो  भी जानकारी इस company के बारे में पता की है वो सब अपने दोस्तों को समझाए , ये सब उन दोस्तों को बताए जिनको इस company या इस के काम के बारे में कुछ पता नहीं हो।  अगर आपने जो भी बताया वह आप के दोस्त समझ गए तो आपकी जानकारी पूरी हो गई।

इस company में और दूसरी companies में क्या major अन्तर हैं ये जानकारी आपको होना भी ज़रूरी है। आप किसी दूसरी कंपनी में नहीं जा कर इसी company में interview के लिए क्यों आए, यह interviewer ज़रूर जानना चाहते होंगे। आप interview पर केवल consultancy के बताने पर आ गए हैं ये कोई interviewer नहीं जानना चाहता।

आप की खोज आपको थोड़ा और तराशेंगी, आप जो भी नहीं जान पाओगे वो सब आप interview के दौरान पूछ सकते हो। आप के हर सवाल का मतलब आप अपने काम और company को कितनी अहमियत देते हो साफ़ करती है। आप अपने सवालों से अपने job के interest को जता देते हो और job मिलने की उम्मीदें भी बढ़ जाती हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *