आप अपने जीवन में किसे अधिक महत्व देते है ? प्यार (love) या पैसा (money)

प्यार (love ) एक ऐसा शब्द है जिसके अर्थ हम सब के लिए अलग-अलग  है .

सबके लिए प्रेम के विभिन्न अर्थ है और सभी उसी के लिए पागल है , और उसी के पीछे अपना सारा जीवन निकल देते है ,

लोग अक्सर सोचते है हमारे पास बहुत पैसा होना चाहिए , पैसा एक ऐसी वस्तु है जिससे लगभग हर वस्तु खरीदी जा सकती है

एक बार पैसा आ जाये फिर तो जीवन में प्यार ही प्यार है , बिना बिन पैसे के प्यार भी किसी काम का नहीं  , पर मेरी राय यहाँ कुछ भिन्न है .

मैंने  कहीं पर  कुछ लाइन्स सुनी थी ,जो मैं यहाँ आपके लिए लिख रहा हूँ

 पैसे से भोजन मिलता है , पर भूख कहाँ से लाओगे .

हो सोने चांदी का बिस्तर , पर नींद कहाँ से पाओगे.

अगर पैसे से जीवन मिलता तो धनवान कभी न मरता

बिकती अगर अक्ल तो निर्धन कभी विद्वान  न बनता

हाँ जीवन जीने की खातिर ये पैसा बहुत जरुरी है .

पर पैसे से कभी प्रेम न मिलता ये भी ज्ञान जरुरी है .

दुनियां में कोई झूठी दौलत का अभिमान न करे .

और ईश्वर की कृपा के बिना ये पैसा भी काम  न करे . 

( अज्ञात)

ईश्वर से अर्थ प्रेम से है , प्रेम का हमारे जीवन में बड़ा महत्व है , जिन लोगों के जीवन में प्रेम है जो अपने जीवन में प्रेम को महत्व देते है वो , एक ओसत धनवान व्यक्ति से ज्यादा खुश और स्वस्थ रहते है , हावर्ड मेडिकल इंस्टिट्यूट के एक शोध जिसे the grand study कहते है यह बात सिद्ध हुई है .

इस संसथान ने 723 लोगों पर एक शोध किया और यह शोध पिछले कई दशको से लगातार चल रहा है , और इस शोध से जो तथ्य निकले है वो बहुत चोंकाने वाले है , आपको शायद विश्वाश न हो की प्रेम (love ) हमारे जीवन पर किसी तरीके से प्रभाव डालता है .

जरुर देखिये यह विडियो और अपने विचार कमेंट कीजिये .

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *