इंटरव्यू(Interview) की गलतियां: कैसे आपका सीक्रेट नेचर बन सकता है आपकी इंटरव्यू में रिजेक्ट होने की वजह

अगर आप  Mass Interview में गए हो और लाइन में चुप चाप खड़े हो तो समझ लो आप बहुत बड़ी गलती कर रहे हो। लाइन में चुप चाप खड़े रहना आप को बहुत सी दूसरी ज़रूरी जानकारियों से दूर कर सकती है।  चाहे बात interview  के stress  को कम करने की हो या interview  से जुडी जानकारी निकलने की।  चुप रह कर कुछ नहीं होने वाला है।  Line  में खड़े रह कर समय व्यय करने से अच्छा है कुछ काम ही कर लिया जाए। तो क्या करे ? यह सवाल भी लाज़मी सा है और जवाब भी हम जानते हैं।

Interview के समय tension बहुत है और बात कर के आप अपना tension release कर सकते हो साथ ही  नए दोस्त और connections भी बना सकते हो।    क्या फर्क पड़ता है अगर ये job आपको नहीं किसी दूसरे को भी मिल जाती है तो, आपने वो हासिल किया है जो आपको आगे help कर सकता है और वो है confidence . भीड़ में खड़े होकर भी भीड़ का हिस्सा नहीं बनना एक काबिलियत है और आप में ये काबिलियत है।

समझ लीजिए आप ने इस interview में जो पा लिया है वो आप line  में चुप चाप खड़े होकर नहीं पा सकते।

यह मेरा खुद का experience  है मैंने बहुत से interview दिए हैं और एक बात समझ आ गई के Mass interview में \”शान्ति का दान\” न दें। मैंने देखा था कुछ लड़के इधर उधर से आ कर साथ हो गए और बाते start हो गई बाद में पता चला उस रीसेंट में बने group में से 3 लड़के select हो गए थे।  बात बहुत सीधी और स्पष्ट है बातों से ही बात बनेगी।  बिना बात  किए कुछ नहीं होगा।

इस बात को गाँठ बाँध लें के ख़ामोशी दिल की ज़ुबान हो सकती है पर दिमाग के लिए बोलना ही पड़ेगा।

आशा है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा अपने विचार कमेंट बॉक्स में जरूर दें 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *