HCL के फाउंडर Shiv Nadarके विषय में जाने ये रोचक बातें

HCL एक जानी मानी भारतीय IT कम्पनी है. और इस कंपनी के चेयरमैन और फाउंडर है शिव नादर. शिव नादर का कहना है, “लक्ष्य तय करने के लिए सपने देखें, अगर आप सपने ही नहीं देखेंगे तो जीवन में आपका कोई लक्ष्य ही नहीं होगा और बिना लक्ष्य के सफलता नहीं पाई जा सकती.”  जानते है  ऐसी ही कुछ और बातें शिव नादर के विषय में.

  • देश के बड़े उद्योगपति और टेक्नोलॉजी क्षेत्र के दिग्गज शिव नादर (Shiv Nadar) का जन्म 14 जुलाई 1945 को हुआ था.

  • नादर ने अपना करियर पुणे में वॉलचंद ग्रुप कूपर इंजीनियरिंग के साथ शुरू किया.

  • 1967 में उन्होंने सात साथियों के साथ मिलकर माइक्रोकॉप कंपनी बनाई और उसे बाद में टेलीडिजिटल कैलकुलेटर को बेच दिया.

  • शिव नादर (Shiv Nadar) ने HCL की स्थापना 1,87 000 के अमाउंट से सन 1976 की.

  • HCL केवल भारत ही नहीं बल्कि एशिया की बड़ी आईटी कंपनियों में से एक है. भारत के सभी बड़े शहरों में HCL ले ऑफिस हैं.

\"shiv-nadar-dc\"

Image Credit : Deccan Chronicle

  • HCL अपने कर्मचारियों को अच्छा performance करने पर पेड छुट्टियों जैसे रिवॉर्ड भी देती है.

  • 1980 के दौरान सिंगापुर में पहली ब्रांच खोलकर HCL को एक इंटरनेशनल कंपनी बनाया और पहले साल 10 लाख रुपये कमाएं.

  • 2008 में उन्हें आईटी के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए पद्म भूषण से भी सम्मानित किया गया.

  • मद्रास यूनिवर्सिटी ने शिव नादर डॉक्टरेट की उपाधि भी दी.

  • शिव नादर (Shiv Nadar) ने चेन्नई में ‘एसएसएन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग’ की स्थापना की. यह कॉलेज उनके पिता की याद में शुरू किया गया. शिव नादर चाहते हैं कि भारतीय स्टूडेंट्स विदेशी यूनिवर्सिटीज के साथ रिसर्च प्रोजेक्ट्स में भी आगे बढ़ कर भाग लें.

  • शिव नादर (Shiv Nadar) ने उत्तर प्रदेश में भी खोले हैं और इनकी तरफ से 50 जिलों में 200 स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप भी दी जाती है.

  • इस समय नादर की संपत्ति 14 अरब डॉलर है जो उन्हें देश का चौथा सबसे अमीर व्यक्ति बनाती है.

  • शिव नादर (Shiv Nadar)फिल्मों के काफी शौकीन हैं. उनके पास करीब 4000 फिल्मों का कलेक्शन है.

  • कुल संपत्ति के मामले में वो भले ही पीछे हों लेकिन सालाना संपत्ति के मामले में वो सबसे आगे हैं. उन्होंने निजी संपत्ति से अरबों रुपये दान में दिए हैं और शिक्षा को लेकर देश में जागरुकता फैलाई है.

  • शिव नादर की एक बेटी है जो फिलहाल एचसीएल कॉरपोरेशन की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और सीईओ भी है.

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *