सऊदी अरब के इस्लामिक डेवलपमेंट बैंक आई डी बी भारत में अपना व्यवसाय शुरू करने वाला है , यह बैंक अपनी पहली ब्रांच गुजरात की राजधानी अहमदाबाद में में खोलेगा।
प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी की अप्रैल 2016 में हुई सऊदी यात्रा में यह फैसला लिया गया था , इसके तहत भारत के एक्सिम बैंक और आई डी बी के बीच एम ओ यू साइन हुआ था , इस समझौते के अनुसार 100 मिलियन डॉलर का क्रेडिट आई डी बी के सदस्य देशो को निर्यात की सुविधा के लिए दिया जाना था।
इसके साथ अपने सामाजिक क्षेत्र में किये जाने वाले कामो के तहत यह बैंक गुजरात को 30 मेडिकल वैन भी उपलब्ध करवाएगा। पहले फेज में ये वैन गुजरात के आदिवासी क्षेत्रो में चलायी जाने की योजना है , ये क्षेत्र है छोटा उदयपुर , नर्मदा और भरूच। इस योजना के अंतर्गत आई डी बी और राष्ट्रीय इंस्टिट्यूट ऑफ़ स्किल एंड एजुकेशन (RISE ) के बीच हुए समझौते के अनुसार भारत के पिछड़े और गरीब क्षेत्रो के लिए मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएँगी , जिसमे वह भारत को 350 मेडिकल वैन( मोबाइल क्लिनिक ) उपलब्ध कराएगा।
आई डी बी गुजरात के छोटे और मध्यम उद्योगों को में इन्वेस्ट करेगा , इसके साथ सऊदी अरब की भारत के साथ मिलकर बी पी ओ खोलने की भी योजना है
इस्लामिक डेवलपमेंट बैंक के बारे में
- 1975 में शुरू हुआ इस्लामिक डेवलपमेंट बैंक एक अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय संसथान है।
- आईडीबी का मुख्य उद्देश्य शरिया (इस्लामी कानून) के सिद्धांतों के अनुसार आर्थिक विकास और सदस्य देशों की सामाजिक प्रगति के साथ-साथ मुस्लिम समुदाय को बढ़ावा देना है।
- दुनिया 56 इस्लामिक देश इस बैंक के सदस्य है