office romance -अपने Co-worker को date करने से पहले जान ले ये चार बातें.

वैसे तो ये fact हम सभी जानते है कि office romance का आपके करियर पर negative प्रभाव भी पड़ सकता है लेकिन फिर भी ऑफिस रोमांस होता है | कुछ दशकों  पहले तक  ऑफिस रोमांस सिर्फ बॉलीवुड फिल्मों के लिए था, लेकिन अब situation बदल गयी है | 2015 में career builder द्वारा किये गए सर्वे के अनुसार 40% लोगों ने अपने सहकर्मी के साथ रोमांटिक रिश्ते होना स्वीकार किया है जिसमे 31% लोगों ने अपने सहकर्मी के साथ शादी भी की |

हो सकता है कि आपका attraction भी office romance में तब्दील हो जाये या आपकी जॉब पर ही बन आये , आप चाहें तो इसे किस्मत का नाम दे सकते है लेकिन अगर आप कुछ बातों का ध्यान रखे तो इसके नेगेटिव इम्प्रैशन से बच सकते है |

  1. धीमी  शुरुआत करें  :  अपने सहकर्मी को date करने से पहले अच्छे से सोच लें  कहीं ऐसा न हो कि आप किसी गलत व्यक्ति के साथ रिलेशनशिप में आ जाये, जब आप दोनों एक ही ऑफिस में साथ काम करते है तो आपके पास उसे समझने का समय भी अधिक होगा इसलिए जल्दबाजी में कोई निणर्य न लें | यदि आप किसी शादीशुदा व्यक्ति की और आकर्षित हो रहे है तो ऐसा करने से बचे,  ऐसा करने से आप अपनी पर्सनल reputation को दांव पर लगा देंगे |
  2. सभी को बताने से बचे : जब आप अपने किसी सहकर्मी को date करना शुरू करते है तो इसे सभी co workers को बताने से बचें, ऐसा न हो आपकी relationship शुरू होने से पहले ही सिर्फ  प्रोफेशनल दोस्ती में बदल जाये | इसके लिए लंच में अपने date के साथ ज्यादा फ्रेंडली न हो, दूसरों के सामने अधिक फिजिकल क्लोसेनेस को अवॉयड करना ही सही है | अगर आप दोनों के एक ही  project पर काम करना है और आपको रोज़ मोर्निंग में मिलना ही मिलना है तो भी इन रूल्स को अप्लाई करें |
  3. Professional बनें रहे : वैसे तो पर्सनल लाइफ का प्रोफेशनल लाइफ पर थोडा बहुत इफ़ेक्ट तो पड़ता ही है लेकिन आपके केस में ये और भी effective है क्यूंकि आप व आपका पार्टनर एक ही ऑफिस में है | याद रखिये एक एम्प्लोयी होने के नाते आपकी पहली वरीयता आपका काम होना चाहिए | अगर आपका आपके पार्टनर के साथ कोई झगड़ा हुआ है तो उसे ऑफिस के बाहर ही  रखें, आपके argument के कारण अगर आपका काम प्रभावित हो रहा है तो आप गलत ट्रैक पर है | इसी के साथ इसका भी ध्यान रखे, क्यूंकि आपके सहकर्मी से आपके रिश्तें स्पेशल है  सिर्फ इसीलिये आप हर बात पर और हर जगह उसकी तारीफ़ न करें | ऑफिस के e-mail अकाउंट का प्रयोग पर्सनल mails भेजने में न करें | अगर आप कल शाम अपने date के साथ बाहर गए थे या आपका सुबह कोई argument हुआ है तो उसे भी खुद तक ही रखें, अपने अन्य सहकर्मियों को ये सब बातें बताकर odd situation से बचें |
  4. अगर ब्रेक अप हो जाये : हर रिलेशनशिप में सब कुछ अच्छा रहें यह जरूरी नहीं , हैप्पी एंडिंग सिर्फ साथ होना ही नहीं होती कभी कभी अलग होने से भी हैप्पी एंडिंग बन जाती है | 7% लोगों ने अपने सहकर्मी के साथ रिलेशनशिप में असफल होने के कारण अपनी जॉब से इस्तीफा दिया | आप ऐसा कुछ न करें इसके लिए मानसिक रूप से तेयार रहें |

 

हम हफ्तों में 6 दिन सुबह 9 से शाम 6 बजे तक का समय ऑफिस में बिताते है ऐसे में किसी और के प्रति आकर्षण होना स्वाभाविक है | अगर आप भी ऐसी ही किसी situation में है या कभी आपने ऐसी situation अनुभव है तो आप हमें comment के सकते है |

 

 

1 thought on “office romance -अपने Co-worker को date करने से पहले जान ले ये चार बातें.”

  1. Pingback: लोग Office में भी बनाते है प्रेम सम्बन्ध,पढ़िए सर्वे के चोंकाने वाले खुलासे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *