अपने सहकर्मियों ( Co Workers) से सीखें सफलता के ये 5 गुण

हम  जो  भी  देखते  है वही सीखते है , बेशक हम कहें की हमारी जिंदगी में सबसे जरूरी है हमारा परिवार और उसके सदस्य पर  हम अपनी जिंदगी का एक बड़ा और अहम हिस्सा अपने वर्क प्लेस पर गुजारते है और वर्क प्लेस के हमारे सहयोगी (Co workers)  भी हमारी जिंदगी का बहुत Important हिस्सा है। इन्ही लोगो से हमारा समाज बनता है , इनसे हम बहुत कुछ सीखते है।

1.नई तकनीक की जानकारी :

जिंदगी में हम शिक्षा के दौरान बहुत कुछ सीखते है पर इसके अलावा हम आस पास के माहोल से भी बहुत कुछ सीखते है , हमारे ऑफिस में तरह तरह के लोग कम करते है , जो कि अलग अलग फील्ड्स में माहिर होते है। और एक कहावत है ज्ञान बांटने से बढ़ता है।  तो आप को नए नए लोगो से मिलने के साथ साथ उनकी खूबियां अपनाने का भी मौका मिलता है

2.ड्रेसिंग सेंस :

ड्रेसिंग सेंस हमारी परसनेलिटी को बयान करती है , आज फैशन इंडस्ट्री बहुत  विकास कर रही है , हम अपने कलीग को अपनी ड्रेसिंग से प्रभावित करना चाहते है और इसी वजह से हम खुद को अपडेट रखते है . जहाँ बहुत से लोग काम करते है उन सब लोगो की अलग अलग ड्रेस सेंस होती है , हम उन्हें देख कर हम पर क्या सूट करेगा या क्या सूट  नहीं करेगा ये  फैसला कर सकते है

3. प्रेसेंटेशन स्किल :  जैसे हर व्यक्ति की अपनी ड्रेसिंग सेंस होती है वैसे हर व्यक्ति का किसी बात को कहने का अपना अंदाज़ होता है , कुछ लोग कठिन से कठिन बात को बड़े सरल अंदाज़ में कहते है , बात करने की कला हम लोगो से ही सीखते है

4. प्रोफेशनलिस्म :

दोस्ती चाहे कितनी भी पक्की हो जाये  पर सबके करियर हित अलग होते है  और बेहतर भी यही है हम अपने करियर हितों की रक्षा करें, जैसा की सभी करते है. और आज के कॉर्पोरेट जगत में हर व्यक्ति अपना उल्लू सीधा करना चाहता है , आप हो सकता है वैसे न बन सकें पर आप उन्हें देख कर समझ कर खुद को इस तरह की हरकतों से बचा सकते है. व्यक्ति की पहचान उसके काम से ही होती है, तो आपको किसी को नीचा या खुद को बेहतर साबित करने के लिए अपन काम को पूरी तन्मन्यता से कीजिये . यही असली प्रोफेशनलिस्म है

5 .  Situation हैंडलिंग स्किल  :

अनुभव बड़े काम की चीज़ है , हम अपने अनुभव से बहुत कुछ सीखते है वैसे ही जो समझदार लोग होते  है वो दूसरों के अनुभव से भी बहुत कुछ सीखते है, आचार्य चाणक्य ने भी कहा है दूसरों के अनुभवों से सीखिए , अपने अनुभव से सीखने के लिए जीवन कम  पड़ जायेगा , ऑफिस  में एक काम को कई लोग करते है , हर व्यक्ति के पास उस काम को लेकर अलग तरह का अनुभव होता है हमे अपने अनुभवों से सीख मिलती है पर बहुत बार दूसरों का अनुभव भी हमारे बहुत  काम आता  है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *