डॉ कलाम (Dr.Kalam) द्वारा दिया गया लाइफ मैनेजमेंट का सन्देश जो सबके लिए जरुरी है

 

Love your job but don\’t love your company, because you may not know when your company stops loving you

– a quote by an Indian scientist and former President of India, A. P. J. Abdul Kalam.

अपने काम से प्यार करो , पर अपनी कंपनी से नहीं , क्योंकि आप भी नहीं जानते कि आपकी कम्पनी

आपसे प्यार करना कब बंद कर दे    – पूर्व राष्ट्रपति ऐ पी जे अब्दुल कलाम

 

ये शब्द महान वैज्ञानिक स्वर्गीय श्री ऐ पी जे अब्दुल कलाम (APJ Abdul Kalam) ने कहा था ।  पढ़ने में यह पंक्तियां सबको अच्छी लगती है और सभी इनका अर्थ भी अपने ढंग से निकाल लेते है।  आज के कॉर्पोरेट युग में यह कहावत बड़े लोगो के काम आती है , जहाँ लोग अपनी जॉब को हर दो या तीन साल में बदल लेना चाहते है और  सकता है कुछ लोग इन पंक्तियों को अपने ढंग से इस्तेमाल भी कर लेते हो।

बड़ा ही सटीक वाक्य है यह क्योकि हर व्यक्ति अपना स्वयं का प्रतिनिधि है। अच्छा काम करने वालों की हर जगह कद्र होती है। आप अपने काम से प्यार कीजिये आपको कंपनी कोई भी जॉब ऑफर करती है तो आपको किसी नियत कार्य के लिए ही नियुक्त किया जाता है।  और आपसे उस काम को बेहतर तरीके से करने की उम्मीद की जाती है।  एक आपका काम ही है जो आपके और आपकी कंपनी के बीच में एक रिश्ता कायम करता है। यह कहावत उन लोगो को एक कड़ा सन्देश देती है जो एक अच्छी जॉब मिल जाने के बाद काम करना छोड़ देते है या सिर्फ उतना की काम करते है जिससे उनकी नौकरी पे कोई आंच ना आये। ऐसे लोग अपने जीवन में उन्नति के रास्ते को रोक देते है।  वे सिर्फ उतना की काम करते है जिससे उनकी जॉब बची रहे और वो अपनी बाकी ऊर्जा फालतू की हरकतों ( Destructive activity  ) लगाते है जिससे वो लोग किसी न किसी रूप में कंपनी के ऊपर बोझ बन जाते है तो एक दिन ऐसा आता है की कम्पनी भी ऐसे व्यक्ति को गुड बॉय  करना ही पसंद करती है।

डॉ कलाम की इन पंक्तियों में तीन सन्देश छुपे है

अपने काम से प्यार कीजिये :

आपकी पहचान आपके काम से होती है।  आपको अपने काम को अपने जीवन में मज़बूरी की तरह नहीं अपने पुरे मन से पूरी सत्य निष्ठा से करना चाहिए।  खुद को समय के साथ अपग्रेड करना बहुत जरुरी है जिससे मार्किट में आप हमेशा एक्टिव रहते हो।  और एक्टिव लोगो की हमेशा मांग बनी रहती है। अपने आप को इतना सक्षम बनाइये की आपकी कंपनी आपसे प्यार करना शुरू कर दे।

कम्पनी से प्यार मत कीजिये :

हम लोग अक्सर ये सोचते है हम तो फलां कंपनी के लिए काम करते है।  जिसका टर्नओवर बहुत अधिक है।  इस कंपनी का कर्मचारी होना बड़े फक्र की बात है।आप बिल्कुल सही सोचते है। पर उस कंपनी ने भी आपको आपकी काबिलियत आपके तजुर्बे के बेसिस  पर ही नौकरी दी है जो अपने अपनी कड़ी मेहनत से पाया   है। अक्सर लोग सिक्योर जॉब मिल जाने के बाद अपने करियर को लेकर निश्चिंत हो जाते है और बस वही आपकी तरक्की की रफ़्तार को ब्रेक लगने शुरू हो जाते है।

कम्पनी जाने कब आपसे प्यार करना बंद कर दे :

अगर अचानक किसी की जिंदगी में ऐसा वक़्त आ जाये की उसे अचानक अपनी जॉब से हाथ धोने पड़ जाये तो किसी के लिए भी यह बड़ा मुश्किल वक़्त होता है।  कई बार वह व्यक्ति उस कम्पनी के हालत का इतना आदि हो चुका होता है की उसे दूसरे माहौल में काम करना मुश्किल हो जाता है। पर यदि उस व्यक्ति ने अपनी स्किल को लगातार बढ़ाया होता तो उसके लिए नयी जॉब ढूँढना कोई मुश्किल काम नहीं  रह जाता।  देर सवेर उसे जो जॉब मिलती है वो उससे बेहतर ही मिलती है।  क्योंकि काबिल लोगो की हमेशा जरुरत बनी रहती है।

डॉ कलाम के द्वारा लिखी गई कुछ किताबें जिन्हे आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके  खरीद सकते है 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *