भगवान् गणेश जी की आकृति में छुपा है जीवन का रहस्य

भारत को त्योहारों का देश ऐसे ही नहीं कहा जाता | हमारे यहाँ कोई न कोई त्यौहार देश के किसे न किसे भाग में मनता ही रहता है | ये त्यौहार व इनमे पूजें जाने वाले देवता हमारे जीवन का एक हिस्सा बन चूके है | अब महाराष्ट्र में गणेश उत्सव की धूम चल रही है | श्री गणेश प्रथम पूज्य माने जाते है , इन्हें विघ्न हर्ता भी कहा जाता है, किसे भी कार्य को प्रारम्भ करने से पहले इनका आशीर्वाद लेना शुभ होता है | श्री गणेश के विषय में हमने अनेक पोराणिक कथाएँ सूनी होगीं और इनकी स्थूलकाय काया के विषय में हमने बहुत सी बातें सुनी है | आज श्री गणेश की काया से सीखते है leadership quality के कुछ गुण |

बड़े कान : श्री गणेश के बड़े कान आपको सिखाते है कि आप अच्छे श्रोता बनें | पहले सामने वाले की बात सुनें | ये एक ऐसी quality है जिसके विषय में हम सब जानते तो है लेकिन इसे अप्लाई करना बहुत मुश्किल है | अगर आप दुसरे की बात सुने बिना ही explain  करना शुरू कर देंगे तो बहुत chances है कि आप wrong track पर चले जायें | अच्छा लीडर या अच्छा co worker बनने के लिए जरूरी है पहले सबकी सुने फिर अपनी कहें |

छोटी आँखें : श्री गणेश की छोटी आँखे हमें सीखती है कि हमारा फोकस क्लियर होना चाहिए | एक साथ चार काम करे और वो चारों  ही गलत हो इससे अच्छा तो यह है कि आप अपना फोकस एक ही काम पर रख कर उसे परफेक्ट करें |

टुटा हुआ दांत : इससे आप सीख ले सकते है scarifies की | जरूरी नहीं हर काम के लिए आपको appreciation मिले team leaders को कभी कुछ काम इसलिये  भी करने पडते है जिससे उनकी टीम की तारीफ़ हो या उनके सह कर्मी की गलती ठीक हो जाये |

बड़ा पेट : श्री गणेश का बड़ा पेट दर्शाता है कि आप अपने अन्दर बाते रखना सीखे | अगर आप अच्छी leadership quality को अपनाना चाहते है तो इसकी बात उससे करना बिल्कुल बंद कर दें, अच्छे लीडर्स कभी bitching नहीं करते | अपने सहकर्मियों की  छोटी छोटी गलतियों को सिर्फ खुद तक रखना सीखें | आप गणेश जी के बड़े पेट से यह सीख भी ले सकते है कि आपके अन्दर अपनी असफलताओं को डाइजेस्ट करने की क्षमता भी होनी चिहिए |

बड़ा सिर : श्री गणेश का सिर हमे यह सीख दे सकता है कि हमारी सोच व्यापक होनी चाहिए | एक ही तरीके से बार बार सोच कर कुछ अच्छा या बड़ा अचीव नहीं किया जा सकता | अपनी सोच में विस्तार लायें और आप पाएंगे कि  नये ideas आपको खुद ही आ जायेंगे | जितनी व्यापक और ब्रॉड आपकी सोच होगी  उतने ही कम आप judgemental बनेगे | एक लीडर का सबसे बड़ा गुण ये भी होता है कि वो सामने वाले को उसके past में किये गये कामो से नहीं नापता बल्कि उसकी क्षमता से आंकता है |

अगली बार आप जब भी श्री गणेश की मूर्ति देखें उनकी काया की एक quality जरुर अपनाने की कोशिश करें | शायद ये गणेश चतुर्थी आपके भीतर लीडरशिप के कुछ गुण भर जाएँ |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *