Quick heal एक ऐसा नाम है जो कंप्यूटर इस्तेमाल करना वाला हर व्यक्ति जानता है , Quick heal Antivirus एक बहुत ही विश्वसनीय नाम है , कहते है आग में तप कर ही सोना निखरता है , ऐसे ही जब कैलाश जी ने अपने जीवन की शुरवात की तो वो कंप्यूटर के विषय में जानते तक नहीं थे , पर होंसले की कभी हार नहीं होती और जब आपकी लगन सच्ची है तो आपको आगे बढ़ने से कोई रोक भी नहीं सकता , आईये देखिये इस विडियो में कैसे शुरू हुआ Quick heal का सफ़र और किन किन मुश्किलों को लाँघ कर ये अपने मुकाम तक पहुंचा