कुछ पार्टियों को छोड़कर सारे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा काले धन पर किये गये सर्जिकल स्ट्राइक की तारीफ़ हो रही है . देश की सारी 500 व 1000 की currency को इस तरह बदलना कुछ भ्रष्ट लोगों के गले से नीचे नहीं उतर रहा है . हालाँकि ये पहली बार नहीं है . इससे पहले वित्त मंत्री मोरारजी देसाई भी करप्शन को हटाने के लिए ऐसा ही कुछ कदम उठा चुके है . इतना ही नहीं बाबा साहब अम्बेडकर ने भी अपने किताब में लिखा था की अगर आप भ्रष्टाचार पर लगाम कसना चाहते है तो हर 10 वर्ष में अपने देश की मुद्रा (Currency) बदल दें .
आज हम आपको उस शख्स से मिलवा रहे है जिन्होंने भारत के इस मुद्रा (Currency) परिवर्तन के विषय में प्रधानमंत्री को शायद पहली राय दी . huffingtonpost के अनुसार 500 व 1000 के नोटों को बंद करने के पीछे औरंगाबाद के अनिल बोकिल का मास्टर माइंड था . अनिल पेशे एक CA है या इंजिनियर इस विषय पर अलग अलग वेबसाइट अलग अलग सुचना दे रही है . पेशे का तो पता नहीं लेकिन अनिल बोकिल का विडियो देखकर ये तो समझ आ जायेगा कि ये सच में मास्टर माइंड हैं .
अनिल बोकिल साल 2014 में चुनाव से पहले नरेंद्र मोदी से मिले थे. उस समय उन्हें मुलाकात के लिए सिर्फ 9 मिनट का ही समय दिया गया था, लेकिन जब उन्होंने भ्रष्टाचार और नकली रुपयों को रोकने का प्रस्ताव सुनाया तो पीएम मोदी ने यह प्रस्ताव 2 घंटों तक सुना. इतना ही नहीं अपना प्रस्ताव सुनाने के लिए अनिल बोकिल ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से भी मुलाकात की थी, लेकिन राहुल गांधी ने अनिल बोकिल को सिर्फ 15 सेकंड्स से ज्यादा का समय नहीं दिया था.
ये भी पढ़े >> व्यापारी लोग पुराने note बैंक में जमा करवाने से पहले ध्यान में रखें ये बातें
अनिल बोकिल अर्थक्रांति संस्थान के एक बहुत ही मुख्य सदस्य हैं. यह चार्टर्ड एकाउंटेंट और इंजीनियर्स का एक ग्रुप है जो इकॉनोमिक एडवाइजरी बॉडी है. अर्थक्रांति ने ही पीएम मोदी को काला धन, महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और आतंकवादियों को फंडिंग जैसी समस्याओं को रोकने के लिए यह प्रस्ताव दिया था.
बोकिल ने एक वीडियो जारी कर कहा है, \’बिना सूचना के छिपाए गए धन के कारण ही प्रॉपर्टी, जमीन, घरों, ज्वैलरी आदि की कीमतें बेतहाशा बढ़ी हैं. इस कदम से नकली नोटों का पता भी लगाया जा सकेगा. देखिये अनिल बोकिल का ये ये वीडियो.
Pingback: व्यापारी लोग पुराने note बैंक में जमा करवाने से पहले ध्यान में रखें ये बातें - ACS Career