काले धन पर अंकुश लगाने के लिए किये गए 1000 व 500 की करेंसी पर ban के कुछ देर बाद ही भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने प्रेस कांफ्रेंस करके नये 2000 व 500 के नोटों को दिखाया. RBI देश में पहली बार 2000 रुपए के करेंसी नोट जारी कर रहा है. तभी से ऐसी अफवाहों का बाज़ार गर्म है कि 2000 के नये नोटों में जीपीएस चिप लगी हुई है . कुछ लोगों के ऐसा भी बोला या सुना कि इन नए 2000 के नोटों को सैटलाइट की सहायता से ट्रैक किया जा सकता है .
लेकिन ऐसी किसी भी बात पर यकीन करना बेकार है. क्यूंकि ऐसा कुछ नहीं है. चलिए आपको बताते है की आखिर क्या नया है इन 2000 की करेंसी में .2000 रुपए का नोट हल्के गुलाबी रंग का है. इस नोट में कुल 18 तरह की नई चीजें जोड़ी गई हैं, नोट की डिजाइनिंग और उसके स्वरूप में बड़ा परिवर्तन देखा गया है।
Image Credit: fxpro.co.uk
-
2000 रुपए का नोट गुलाबी रंग का है. कुछ लोग इस रंग को हल्का पर्पल भी बोल रहे है. देखने में दो हजार रुपए के नोट पारंपरिक नोट से अलग है.
-
दो हजार के नोट का आकार 66 mm x 166 mm है. ये नोट वजन में बहुत हल्का है.
-
भारत के वैज्ञानिको का मंगलयान की सफलता के लिए आभार प्रकट करने के लिए इसमें पीछे की ओर \’मंगलयान\’ की तस्वीर है.
-
चित्र के नीचे मंगलयान हिंदी और अंग्रेजी में लिखा होगा।
-
दो हजार रुपए के नोट में गांधी जी की तस्वीर नोट के बीच में है। पहले गांधी जी की तस्वीर नोट के साइड में होता था लेकिन अब गांधी जी की तस्वीर का स्थान बदल दिया गया है।
-
नोट में सफेद भाग में नीचे की तरफ स्वच्छ भारत अभियान का प्रतीक चिह्न गांधी जी का चश्मा बना हुआ है। चश्मे के नीचे स्वच्छ भारत अभियान का स्लोगन \’एक कदम स्वच्छता की ओर\’ लिख हुआ है.
Image Credit: thereportertimes.com
7. नोट में नीचे की तरफ 14 बॉक्स बने हैं जिसमें हाथी, मयूर और फूल का चित्र बना है। इन्ही तीन चित्रों को 14 बॉक्सों में बारी-बारी से दोहराया गया है.
8.नोट में दांयी तरफ कई सफेद डॉट्स बने हैं। गुलाबी और सफेद रंग में 2000 रुपए लिखा है। वहीं पास में ही 2000 रुपए हल्के अक्षरों में लिखा है।
9.RBI के गवर्नर के हस्ताक्षर व प्रॉमिस क्लॉज़ नये नोट में दायीं तरफ है .
10.दो हजार के नये नोट में सिक्यूरिटी थ्रेड पर देवनागरी में भारत लिखा हुआ है. इस थ्रेड का रंग नोट को टेढ़ा करने पर हरे से नीला होता प्रतीत होता है.
बैंक में पैसे जमा करवाने से पहले ये भी पढ़े >> व्यापारी लोग पुराने note बैंक में जमा करवाने से पहले ध्यान में रखें ये बातें
Visually challenged लोगों द्वारा नोट को पहचानने में सहायता के लिए 2000 के नोट में ये विशेषताएं जोड़ी गयी है.
- महात्मा गाँधी व अशोक स्तंभ Intaglio अथवा उभरी हुई प्रिंटिंग की गयी है.
- नोट के दायें तरफ उभरी हुई प्रिंटिंग में 2000 के साथ Horizontal rectangle प्रिंट है.