2000 और 500 रुपये के नए नोट (currency) जारी करने के बाद आरबीआई ने 20 व 50 रुपये के नए नोटों को जारी करने की घोषणा कर दी है।
2000 और 500 के नोटों को देखते हुए 20 व 50 के नोटों के डिजाईन को लेकर लोगों में उत्सुकता बनी हुई है. ऐसी भी बातें सुनने को मिल रही है कि सरकार 100 रुपये का नया नोट भी जल्द ही बाजार में जारी करेगी। ऐसे में सोशल मीडिया पर 20, 50 और 100 रुपये के नए नोट (currency) की फोटो वायरल हो रही है.
सोशल मीडिया परलोग ऐसे अनुमान लगा रहे हैं कि नए नोटों के बाजार में पूरी तरह से आने के बाद सरकार पुराने नोटों (currency) को भी बंद करने का ऐलान कर सकती है. इस विषय पर अभी RBI ने सिर्फ इतना ही कहा है कि 20 और 50 रुपये के नए नोट जारी होने के बाद भी पुराने नोट बाजार में मौजूद रहेंगे और चलते भी रहेंगे. हाल ही में हुई नोटबंदी के बाद लोगों को लग रहा है कि सोशल मीडिया पर जग रहे कयास सही भी साबित हो सकते है.

Image Credit : news24online
सोशल मीडिया पर जो 20 बीस रुपये का नोट वायरल हो रहा है, उसमें मुंबई का गेट-वे ऑफ इंडिया को दर्शाया गया है और इसका रंग हरा है. 50 रुपये के नए नोट (currency)पर लाल किले को दिखाया गया है और इसका रंग हल्का गुलाबी है.100 रुपये के नए नोट में संसद को दर्शाया गया है.

Image Credit : news24online
ये नोट कितने सच्चे है और कितने फेक है इस बारे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता. आप इन नोटों को fake कह कर पूरी तरह से ख़ारिज नहीं कर सकते क्यूंकि 2000 का नोट भी अपने लांच होने से पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हो चूका था.

Image Credit : news24online