नया साल नयी शुरआत : ऐसे बनायें अपना नए साल का रेसोलुशन ( New Year Resolution)

हर साल की तरह इस बार भी नया साल आ गया , हम सभी प्राय: नए साल में नए-नए संकल्प लेते रहते हैं। यह अलग बात है कि उन संकल्पों को हम कितना निभा पाते हैं। किसी फिल्म में डायलॉग था \” वादे टूट जाते है , और कोशिशे कामयाब जाती हैं। \” मेरे हिसाब से ये अच्छा वक़्त होता है। इसकी अच्छाई यह है ,की चाहे अनचाहे हम अपने पिछले साल के अधूरे कामों को गिन लेते है। और अगले साल में उन्हें पूरा करने का संकल्प लेते है। इनमे से कुछ संकल्प हम कई वर्षो से से लगातार लेते आ रहे है। हमारे पास आपके लिए एक सुझाव है ऐसे बनाये अपने आने वाले वर्ष का एजेंडा :

एक नयी शुरआत करें  (Take a new beginning) :
जो संकल्प अभी तक अधूरे है उन्हें जरूर लिखे , और खुद से सवाल करें ये अधूरे क्यों रहे। और फिर दूसरा सवाल करें की इस वर्ष में ऐसा क्या है जो यह संकल्प पूरा पायेगा। शायद आपको संकल्प को पूरा करने का नया रास्ता मिल जाये। इस साल संकल्प की बजाय खुद को कोशिश करने के लिए प्रेरित करें। और खुद पर खुद के संकल्पों ज्यादा वजन न बढ़ाये , हम अक्सर वादे कर लेते है खुद से। अमूमन कुछ वादे तो सभी कर लेते है।

मै सिगरेट पीना छोड़ दूंगा
मै नए साल में शराब को हाथ तक नहीं लगाऊंगा
मै रोज सैर या जिम जाऊंगा
अपने परिवार को अधिक समय दूंगा
कभी झूठ नहीं बोलुँगा
टीवी कम देखूंगा

हम सब अपने अपने जीवन की जरुरतो के हिसाब से खुद लिए नए संकल्प लाते है। उन्हें लेते है और ज्यादातर लोग भूल भी जाते है। पर जैसा मैंने पहले भी कहा
की इससे चीज़ अच्छी तो है की हम अपनी कमियों को जानते है। और उन्हें दूर करनें के लिए प्रयासरत है।

कैसे बनाये अपना नए वर्ष संकलप (New year resolution) :

मित्रो , हमारा जीवन हमारे हाथो में होता है , हम जैसा जीवन चाहते है वैसा जीवन हम पा सकते है. बस इस बार एक शुरुआत की जरुरत है एक सोच की जरुरत है , जो हमें इन सब वादों को निभाने की प्रेरणा दे , हम चाहे कुछ संकल्प ले हमारा एक ही प्रयास होता है अपने जीवन को कैसे सार्थक बनाये. वैसे तो हर दिन एक नयी शुरुआत लेकर आता है , और बड़ी सटीक कहावत है \” जब जाग जाओ तभी सवेरा \” , पर मौका भी है और दस्तूर भी इसलिए यह नया साल आपके लिए एक और नयी शुरुआत करने का बेहतर मौका है। आप सिर्फ स्वयं से एक ही वादा कीजियें। आप खुद को इस साल पहले की अपेक्षा बेहतर बनाने का प्रयास करे। संकल्प ले की

\”मै अपने जीवन के हर आने वाले पल में खुद को खुद से बेहतर करने का प्रयास करूँगा , अगर कभी चूक भी हुई तो फिर कोशिश करूँगा हार नहीँ मानूंगा।\”

इस एक अच्छी आदत को अपने जीवन में शामिल करे. खुद को एक ऐसा इन्सान बनाये जिसकी सभी लोग परवाह करे और जिसकी ख्याति चारो तरफ फैले. जो भी आपको आपके एरिया में अच्छा व्यक्तित्व या good human being दिखता है. वह कोई अलग दुनिया से नहीं आता है बल्कि हमारे बीच में से निकलकर ही वह खुद को साबित करते है. इसलिए एक बेहतर इंसान बनने का प्रयास करें।

अगर आपने ये संकल्प अपने जीवन में अपना लिए तो निश्चित तौर पर आपको अपने जीवन में बहुत सकारात्मक प्रभाव दिखाई देगा और आपको जीवन जीने का असीम आनंद प्राप्त होगा.

उम्मीद है आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *