कुछ दिनों पहले ऑफिस में मेरी एक मित्र ने मुझे मेरे सहकर्मी के विषय में बताया कि जो रिपोर्ट मैंने बहुत मेहनत से और काफी रिसर्च करके बनाई थे उसका सारा क्रेडिट वो ले गया | मेरा नाम कोई appreciation नहीं आयी | मुझमे दुःख और गुस्से की दोनों भावनाओं ने एक साथ प्रवेश किया , लेकिन तभी एक thought आया कि जो मेरे साथ हुआ वो शायद बहुतों के साथ होता है और इसके साथ एक अच्छी फीलिंग भी आयी कि मेरे काम की quality इतनी अच्छी है कि लोग उसका क्रेडिट लें रहे है | आप खुद को कितना भी समझा लें पर जब आपके काम का क्रेडिट कोई और ले जाता है तब बहुत ही दयनीय सा फील होता है ..है ना | जानते है कि ऐसी situtation को बिना डिप्रेस्ड हुए कैसे handle करें |
- यदि आपके सहकर्मी आपके द्वारा दिए गए छोटे मोटे suggestions को अपने नाम से प्रेजेंट् कर रहे है या ऐसे क्रेडिट ले रहे है जो बहुत important नहीं है तब भी उन्हें टोके , उनसे बात करे और पूछें कि वो ऐसा क्यूँ कर रहे है ? आप उनसे assurence लें कि वो ऐसा भविष्य में नहीं करेंगे | अगर आपको उनका behave आक्रामक लगें तो आप बोल सकते है कि भविष्य में ऐसा होने की सूरत में आप इस matter को सीनियर person को escalate भी कर सकते है |
- दुसरी situtaion थोड़ी ज्यादा मुश्किल है , कल्पना करें आपने आपकी कम्पनी के नए प्रोडक्ट को लांच करने के लिया एक आईडिया अपने सहकर्मी के साथ शेयर किया और उसने boss को आईडिया बता कर आपका क्रेडिट , आपको मिलने वाली appreciation सब अपने नाम कर ली , ऐसे में भूल के भी अपने उस सहकर्मी के साथ इस बारे में बात न करें बल्कि तुरंत अपने मेनेजर को इन्फॉर्म करना सही रहेगा |
- ऐसी sititation में आपको बहुत गुस्सा आना स्वाभाविक है लेकिन अपने मेनेजर से बात करते समय calm रहे और पर्सनल attack करने से बचें | यदि आपके पास अपनी बात को प्रूफ करने के लिए कोई एविडेंस हो तो उसे जरुर अपने मेनेजर को दिखाएँ |
- जो हो चूका आप उसे नहीं बदल सकते इस बात को अपने दिमाग में रखकर अपने मेनेजर से इस विषय में बात करें जिससे वो पूरे matter से अवगत हो सके और भविष्य में ऐसा न हो इसके लिया आपको assure कर सकें |
ऑफिस में ऐसा अमूमन होता है कि आपके काम पर किसी और ने नाम कमा लिया लेकिन अगर आप अपने गुस्से को कण्ट्रोल में रखकर खुले दिमाग से ऐसी situtaion को handle करेंगे तो ये इतनी भी मुश्किल नहीं लगेगी | हाँ अगर आप ऐसे सहकर्मी को नज़रअंदाज करेंगे तो आप उन्हें बढ़ावा देंगे और भविष्य में आप खुद को बहुत बार ऐसी ही situtaion में पाएंगे | अपने क्रेडिट taking सहकर्मी को समझा दें कि आप ऐसा behave नहीं बर्दाश्त करेंगे और भविष्य में ऐसे लोगों से अपने हर suggestion को शेयर न करें |
अगर आपने भी ऐसी किसी situtation को face किया है तो comment सेक्शन में जाकर हमें बताएं कि आपने इससे बचने के लिए क्या किया |