भारत में Pharmaceutical इंडस्ट्री की बहुत तेजी से बढ़ रही है | इन फर्मास्यूटिकल कम्पनीज की ग्रोथ से लोगों के लिए रोज़गार के नये अवसर तो पैदा हो ही रहे है साथ में ये कम्पनीज लोगों को बिज़नस करने का भी अच्छा मौका दे रही है |
फर्मास्यूटिकल सेक्टर के बड़ी कंपनियां देश भर में अपनी नयी franchise बना रही है | इससे इन कंपनियों को फायदा होगा ही क्यूंकि इन कंपनियों की बिक्री बढ़ेगी इसके साथ ही इन कंपनियों से जुड़कर आप भी अपनी आय बढ़ा सकते है | बड़ी फर्मास्यूटिकल कंपनी की franchise लेने के बाद आपको हर महीने 1 से 2 लाख तक की कमाई हो सकती है |
प्राइवेट सेक्टर की नामचीन कंपनियां जैसे Medplus , अपोलो क्लिनिक आदि आपको अपनी franchise देकर अपना खुद का बिज़नेस करने का अवसर दे रही है | इन कंपनियों के अलावा सरकार भी देश भर में जन ओषधी सेन्टर खोलने का प्लान कर रही है इसका मतलब है कि जो लोग फर्मास्यूटिकल बिज़नेस से जुड़ना चाहते है उनके किये ये एक सुनहरा अवसर है |
अगर आप अपोलो क्लोनिक से जुड़ना चाहते है तो आपके पास ये कुछ चीजे होना जरूरी है |
· आपके पास 2.75 करोड़ रूपये होने चाहिए, क्यूंकि अपोलो क्लिनिक के प्रोजेक्ट पर लगभग इतना ही खर्च आयेगा |
· अगर आपके पास इतना पैसा नहीं है तो लोन की सुविधा भी है |
· ये लोन आपको 4 साल के लिए मिल सकता है |
· आपके पास 4000 वर्गफुट का स्पेस भी होना चाहिए, आप चाहे तो ये स्पेस आप लीज पर भी ले सकते है लेकिन इसके लिए लीज डिपाजिट होना जरूरी है |
· इस franchise को सेट करने के लिए आपको कंपनी को 50 लाख रुपए फीस के रूप में देने होंगे, लेकिन कंपनी के अनुसार आपको पहले ही साल में 1 से 1.5 करोड़ तक का टर्न over मिलना शुरू हो जाएगा |
Image Source
अगर आप Medplus से जुड़ना चाहते है तो आप इनके जरिए मेडिकल शॉप का बिज़नस कर सकते है | Medplus के साथ जुड़ने के लिए आपको इन शर्तों पर खरा उतरना होगा |
· Medplus की franchise खोलने के लिए आपके पास 18-20 लाख रुपए होने चाहिए |
· आपको Medplus SBI बैंक से 6 लाख तक का लॉन दिलवा सकती सकती है |
· franchise खोलने के लिए आपके पास कम से कम 300 वर्गफुट का स्पेस होना चाहिए |
· जिस जगह आप franchise खोलना चाहते है वहां की जनसँख्या 50,000 या इससे अधिक होनी चाहिए |
अगर आप भी किसी फर्मास्यूटिकल कंपनी के साथ मिलकर पैसे कमाना कहते है ये भी जान ले कि अगर आप इन कंपनियों की franchise खोलेंगे तो आपको क्या सुविधाएं मिलेंगी |
· इन कंपनियों के अनुसार इनकी franchise से सामान्य रिटेल शॉप के मुकाबले 20-30% तक की बचत हो सकती है |
· इन franchise को सेट up करने का टेक्निकल और IT सपोर्ट ये कंपनियां ही provide कराएंगी |
· Medplus फिलहाल आंध्रप्रदेश और तेलंगाना में अपनी franchise खोलने का मौका दे रही है | अभी तक इस कंपनी के 12 राज्यों में 150 स्टोर्स है | जल्दी ही दुसरें राज्यों में भी इस फार्मा कंपनी का अपनी franchise खोलने का विचार है |
अब आप भी इन कंपनियों के साथ जुड़कर भारत के सबसे अधिक ग्रोथ वाले सेक्टर में से एक का हिस्सा बनकर आर्थिक रूप से खुद को और स्ट्रोंग कर सकते है | अधिक जानकारी के लिए इन फार्मा कंपनियों की वेबसाइट या स्टोर्स पर संपर्क करें |