मोदी सरकार ने ऐतिहासिक फैसला लेते हुए 500 और 1000 के करंसी note को बंद करने का जो निर्णय लिया है उससे देश भर के लोगो में अफरातफरी का माहोल है , एक तरफ जहाँ लोग इस फैसले की वजह से परेशानी से जूझ रहें है वहीँ दूसरी तरफ लोग मोदी जी द्वारा काले धन और नकली नोटों पर किये गये आज तक के सबसे बड़े फैसले का स्वागत भी कर रहे है ,इस प्रक्रिया में लोगों को पुराने नोटों को बैंक में जमा करवाना है और उसके बदले में नए note लेने है .
क्या क्या है मुख्य बातें इस घोषणा की :
भारत में चलने वाले 500 और 1000 के note अब मान्य नहीं होंगे उसके बदले में पुराने नोटों को बैंक में या डाकघर में जमा करना होगा और उसके बदले में आप नए note प्राप्त कर सकते है .
अगर आपके पास बैंक खाता है तो आप उसमे जितने चाहें पुराने note जमा करवा सकते है और अगर आपका बैंक खाता नहीं है तो आप अपने ID प्रूफ को दिखा कर भी पैसे बदलवा सकते है , एक व्यक्ति एक बार में अधिकतम 4000 रूपये बदलवा सकता है .
यह भी पढ़े >>>
मिलें 1000 व 500 की currency पर बैन लगवाने वाले मास्टर माइंड से
बैंक में पुराने पैसे जमा करवाने से पहले ध्यान में रखें ये बातें :
1 आप अपने चालू खाते में एक बार में चाहे जितने रू जमा कर सकते हो।
2 खाते से पेमेंट चेक या RTGS के माध्यम से ही होगा ।
3 . आप बार बार अपने चालू खाते में पैसा पुराने नोट जमा न करवाएं।(हालाँकि सरकार की तरफ से ऐसा कुछ नहीं कहा गया है) क्योकि 9 नवम्बर के बाद आप पुराने नोट स्वीकार नहीं कर सकते .
उदाहरण , यदि आपने 10 तारीख को अपने दुकान के खाते में सिल्लक के रूप में 5 लाख रुपये जमा करा दिया है तो फिर आप 11 या 12 को पुनः उसी खाते में फिर से सिल्लक बता कर लाख दो लाख रुपये पुराने नोट जमा नहीं कर सकते हो ,
क्योकि आप को आज से ही पुराने नोट लेने पर प्रतिबन्ध लगा दिया गया है ,आप यह नहीं कह सकते कि मेरे पास आज फिर से पुराने नोट आ गए हैं। (हालाँकि सरकार ने कहा है की 2.5 लाख से ज्यादा जमा करने पर सरकार की नजर है , पर यदि आपके पास पर्याप्त सुबूत है तो आपको घबराने की जरुरत नहीं है )
4 . किसान भाईयो को सलाह है कि उनके पास वर्तमान में उपलब्ध पुराने नोटों को स्वयं के खाते में जमा करने के बाद नए नोट बाजार में लेकर आवे ।
5 फ़िलहाल आप अपनी आई डी प्रूफ दिखाकर आप बैंक से 4000 के पुराने नोट बदलवा सकते है , पर ऐसा सिर्फ आप अपने खुद के पैसे बदलवाने के लिए ही करें .
विशेष ध्यान दे कि आप अपने चालू खाते में अगले 50 दिनों तक बार बार पुराने नोट जमा न करवाए ।
Pingback: मिलें 1000 व 500 की currency पर बन लगवाने वाले मास्टर माइंड से