अगर आपमें भी है ये 5 काबिलियत तो आप शुरू कर सकते है अपना बिज़नेस

जब बात हमारी earning की आती है तो हममें से अधिकतर लोग money  से ज्यादा अहमियत job  सिक्यूरिटी को देते है | हमारे पेरेंट्स हमे यही सिखाते है कि पढो लिखो और अच्छी सी job  में लग जाओ | business फॅमिली के बच्चे भी अधिकतर फॅमिली  बिज़नस को ही prefer करते है | मगर सच यह भी है कि जहाँ job  में आप दूसरों के लिए काम करते है वहीँ business में आपके सारे efforts आप सिर्फ अपने लिए करते है इसके साथ साथ  business के side effects भी है यदि business में loss है तो आपको ये loss पर्सनली भी सहन करने पड़ेगे | पर क्या सिर्फ money security के लिए job करना ठीक है ? क्या आपने कभी सोचा है कि आपके लिए job  बेहतर है या business ? कहीं job करके आप अपने अन्दर के बिजनेसमैन को क्यूबिकल के भीतर खत्म तो नहीं कर रहे ?हकीकत तो ये है कि  आपकी 9 से 5 की job आपको ये कभी सोचने ही नहीं देगी कि आप सफल बिजनेसमैन बन सकते है या नहीं लेकिन अगर आपके अंदर ये गुण है तो आपके लिए business ही बेहतर है |

  1. अगर आप टीम प्लेयर नहीं है | नहीं ये कोई बुरी quality नहीं है | टीम प्लेयर होना बहुत अच्छी quality है लेकिन बहुत बार ऐसा होता है कि टीम के साथ काम करने पर आपका ओरिजिनल potential कहीं खो जाता है | अगर आपको लगता है कि आप बहुत अच्छा परफॉर्म कर सकते है लेकिन अपनी टीम के कारण ऐसा नहीं कर पा रहे तो ये ही सही समय है जब आपको अपने खुद के business के विषय में सोचना चाहिए |
  2. अगर आप born लीडर हैं | leadership की quality हर किसी में नहीं होती यही कारण है कि हर कोई बिजनेसमैन नहीं होता | आपको आपकी leadership quality का आपके स्कूल के दिनों में ही पता चल जाता | अगर आप अपनी क्लास के अच्छेमॉनिटर रहे है तो आपके भीतर born लीडर के गुण है | लेकिन अगर ऐसा नहीं है तो भी leadership quality समय के साथ improve होती रहती है | अगर आपकी टीम आपको फॉलो करें तो आप सच में अच्छे लीडर है और बहुत chances है कि आप अच्छे बिजनेसमैन भी बन सकते है |
  3. अगर आप बिजनेसमैन बनना चाहते हो, लेकिन आपकी job  में आप इतने बिजी हो गए हो कि आपको इस बारे में दोबारा सोचने का मौका ही न मिल रहा हो | जब हमारे पास employer के दिए गए targets हो तो ऐसा हो सकता है कि हम अपने target भूल जायें लेकिन अगर आपना  target नहीं भूल पा रहे है  तो शुरू करें अपना खुद का business |
  4. अगर कोई आपकी qualities देख नहीं पा रहा है और आपको आपके employer व टीम लीडर आपके इंडिपेंडेंट टैलेंट को समझ नहीं पा रहे हो | जब आपको लगें कि आपके टैलेंट का पूरा use नहीं हो रहा और अगर आपको और ज्यादा responsbilities दी जायें तो आप और अच्छा परफॉर्म कर सकते है | ऐसी situtation में अपने talent को दूसरों के लिए waste करने से अच्छा है अपने लिए अपने talent का use करें |
  5. अगर आप हमेशा से बिजनेसमैन ही बनना चाहते है तो अपने will पॉवर को इतना स्ट्रोंग कर लें कि आप अपने सपने को पूरा कर पायें |

अपना business शुरू करने से पहले ये जरुर सोच लें कि  business सेट करना आसान काम नहीं है | आपके working hours आपके ऑफिस की तरह लिमिटिड नहीं रह पायेंगे बल्कि  आपके business के शुरुआती कुछ सालों में आपके वोर्किंग hours की कोई लिमिट ही नहीं होगी | अपना खुद का काम शुरू करने से पहले मार्किट की विषय में पूरी जानकारी हासिल कर लें | अपना business सेट करने थोडा रिस्की तो है पर कहते है ना “ No Risk No Gain “ आप भी थोडा रिस्क लें और क्या पता आपका business ही दूसरों को अपना काम शुरू करने के लिए motivate के दें |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *