साल 2016 के आखिरी दिन , तो सभी Celebration की तैयारी में लगे है , और इस बार नया साल भी रविवार से शुरू हो रहा है . नए साल के जश्न की तैयारी में लोग लगे है बड़ी बड़ी पार्टियाँ होंगी और हम सब के लिए यह एक ख़ुशी मनाने का मौका है ,
पर जीवन अपने आप में एक उत्सव है तो फिर हमेशा हमें खास मौको की जरुरत क्यों महसूस होती है , संदीप महेश्वरी एक ऐसा नाम है जिनके सेशन को सुन कर बड़े लोगों के जीवन में परिवर्तन आया है . और आज नए वर्ष के अवसर पर हमारा ये विडियो पोस्ट करने का उद्देश्य यह है आप अपने नए साल के जश्न को एक जिवंत तरीके से अलग उर्जा से मनाएं .
हम अक्सर दूसरों को देख कर या यू कहें की भीड़ के हिसाब से व्यवहार करते है , और हम जब तक हम अपने व्यवहार को दूसरों पर निर्भर रखेंगे तब तक हमारे अन्दर का सच्चा इंसान उजागर नहीं हो सकता , इस विडियो में संदीप ने एक बड़े सुंदर उदाहरण के जरिये हमे जश्न के सही अर्थ बताये है और इस विडियो को देखने के बाद आप खुद को भी जश्न में डूबा महसूस करेंगे.