Reliance का Jio सिम अपने लौन्चिंग सेरेमनी से लेकर अभी तक न्यूज़ में है | कभी तो Jio के आकर्षक ऑफर्स के वजह से और कभी Jio की कॉल ड्राप की बढ़ती संख्या के कारण | Jio इफ़ेक्ट ने बाकी कम्पनीज के डाटा पैक के दाम में तो कमी करा दी लेकिन Jio का सिम मार्किट में मिलना अभी भे कस्टमर्स के लिए मुश्किल हो रहा है | अधिकतर Reliance स्टोर पर Jio सिम आउट of स्टॉक ही रहते है | इतना ही नहीं कुछ लोगों ने फ्री में मिलने वाले Jio सिम की ब्लैक मार्केटिंग भी करनी शुरू कर दी है | मेरे एक friend ने हाल ही में 150 रूपये देकर Jio का सिम खरीदा |
इन्ही सभी इश्यूज के चलते Reliance ने Jio को बेचने के लिए एक और क्रांतिकारी कदम उठाया है | अब Jio के सिम ऑनलाइन भी मिलने शुरू हो जायेंगे | ऑनलाइन मार्केटिंग कंपनी “shopclues” ने Reliance Jio इन्फोकोम्म Ltd ने आपस में collaborate कर के “Jio वेलकम ऑफर” लांच किया है |
Shopclues व Reliance Jio दोनों का एक साथ मिलकर e–commerce के माध्यम से ग्राहकों को सिम उपलब्ध करना एक अनूठा प्रयोग होगा | कस्टमर्स Asus, Micromax, HTC, Samsung, Lenovo , Intex जैसे ब्रांड्स के स्मार्ट फ़ोन लेने पर कस्टमर्स रिलायंस के डिजिटल स्टोर्स, डिजिटल xpress या Mini स्टोर से jio सिम ले सकते है | इतना ही नहीं “JIO Welcome Offer” के द्वारा कस्टमर्स 4G स्मार्ट फ़ोन पर डिस्काउंट भी पा सकते है |
Shopclues का ये ऑफर ऐसे समय पर आया है जब लगभग सभी e-commerce कम्पनी ऑनलाइन सेल और डिस्काउंट देने का प्लान कर रही है | कस्टमर्स के लिए तो ये सोने पे सुहागा जैसी बात है कि जिस कंपनी के सिम को खरीदने के लिए लोगों में होड़ मची हुई है वो सिम उन्हें आसानी से मिल जाएगा | अपने इस कदम से Reliance ने बढती डिमांड को अधिक सप्लाई वाले फौर्माले से मैनेज करने का प्रयास किया है |
अगर आप भी इस फेस्टिवल सीजन में स्मार्ट फ़ोन लेने का मन बना रहे है तो आपके लिए सही समय आ गया है क्यूंकि अब आपको फ़ोन के साथ सिम भी मिलेगा |