समय अच्छा हो या बुरा हमेशा याद रखें ये बातें

Time defines us. हमारे अच्छे और बुरा समय में बहुत मामूली सा अंतर होता है| ये अंतर कभी एक दिन का होता है और कभी एक पल का | लेकिन ये तय है इस अंतर के खत्म होने के बाद आपकी पहले और बाद की दुनिया बिलकुल ही बदल जाती है | आपकी अच्छी यादें भले ही आपके दिमाग से कभी धूमिल हो जाएँ लेकिन बुरे दिन व्यक्ति कभी नहीं भूलता |

अगर आपके जीवन में अच्छे समय के बाद बुरा समय आता है तो वो बुरा समय काटना मुश्किल होता है और जब ये बुरा समय टल जाता है और फिर से अच्छे समय का आगमन होता है तो लगता , बुरा समय बहुत कुछ सीखा कर चला गया | कभी कभी जब हम हताश होते है तो एक वाक्य या कोई घटना हमें प्रेरणा दे जाती है | ऐसे ही कुछ वाक्य आज हमने संगृहीत किये है जो हमें अच्छे और बुरे दोनों समय में आपको याद रखने जरूरी है |

  • ये भी गुज़र जाएगा : एक पर्शियन सूफी कवी ने ये बात कही थी | आपका समय अच्छा हो या बुरा गुज़र ही जायेगा | इसीलिये अच्छे समय में अधिक खुश होना और बुरे समय में अधिक दुखी होने के कोई मायने नहीं है क्यूंकि कुछ भे हमेशा नहीं रहना |
  • हर रात के बाद सुबह होती है : कितना प्रैक्टिकल थॉट है | अरे नहीं ये तो फैक्ट है | हर सुबह के बाद रात आते है है और हर रात के बाद सुबह | अगर आपका अभी का समय रात के तरह अन्धकार से भरा हुआ है है और आप नहीं समझ पा रहे कि क्या करें ? कहाँ जाएँ ? थोडा रुके, संयम रखें | जैसे ही थोडा सा अँधेरा कम होगा यानि आप अपनी नेगेटिव थॉट्स को कण्ट्रोल करेंगे आपके सामने सभी कुछ धीरे धीरे साफ़ होने लगेगा |

\"\"

Image Source

  • कुछ सीखने के लिए दर्द सहना जरूरी है : मैंने कहीं पढ़ा था “Pain is a part of growing.” ये pain यानि दर्द दो प्रकार के होते है , पहला दर्द जिससे आप दुखी हो और दूसरा दर्द जो आपको बदल दें| किसी नेगेटिव कारण से दुखी होने के जगह उससे सीख लेना आपके भविष्य और वर्तमान दोनों को मजबूत बनाएगा |

\"\"

Image Source

  • जिन्दगी चलने का नाम है : कभी किसी खुशा को सब कुछ मानकर सिर्फ उसी में लीन रहना या किसी दुःख के कारण सबसे कट जाना अलग थलग रहना, ऐसा बहुतों के साथ होता है | लेकिन हमारी लाइफ डेली सोप की  तरह कहाँ है जिनमे एक ही बात अलग अलग तरह से कहे जाए , हमारी लाइफ तो सस्पेंस थ्रिलर जैसी होती है कि अगले पल क्या हो जाएँ नहीं पता ? तो फिर क्यूँ सिर्फ एक ही चीज में अटक जाना चाहे वो अच्छी हो या बुरी | इसका मतलब ये भी नहीं कि अपने इमोशन ignore करों बस उनमे तल्लें न हो जाओ | ऐसा करने से आप बहुत सी अच्छी बातों और चीजों को नोट करना भूल जायेंगे |

हम सभी का जीवन एक कहानी सरीखा होता है | हम सभी अपने साथ एक कहानी लेकर चल रहे है | इस कहानी में सभी इमोशन है | रोज़ एक नया चैप्टर हमारे सामने अत है रोज़ कुछ नया सीखता है और हम भूल जाते है क्यूंकि हमे जल्दी है कभी सब कुछ पा लेने की, कभी बुरी यादों को भूल जाने की | कभी समय मिले तो अपने जीवन के सबसे बुरे वक़्त को याद करे और सोचें कि क्या सीखा ? हमें भी बताये कमेंट्स के जरिए और एक बात हमेशा याद रखिये ,” This too shall pass.”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *