आपको Rich बनने से रोक सकती है ये आदतें

जब भी आप किसी से अमीर होने के उपाय के विषय में बात करेंगे तो आपको पहली सलाह मिलेगी कि पैसे बचाओं | लकिन कभी कभी हमारी कुछ आदतें या हमारी मानसिकता भी हमें आर्थिक रूप से स्वतंत्र नहीं होने देती |

हम आर्थिक रूप से असफल होने का सारा दोष कभी महगाई पर और कभी किसी गलत निर्णय पर डाल देते है | हमें बस अपनी ये कुछ पुरानी आदतें बदलने की जरूरत है और इनसे हम अपनी savings बढ़ा सकते है | जानते है कि कौन सी ऐसी आदत है जो आपको आर्थिक स्वंत्रता का आनंद उठाने से वंचित कर रही है |

#1. दूसरों की जिन्दगी जीना : हम हमेशा दूसरों से बहुत इंस्पायर रहते है | किसी का पास i phone है तो आपके पास क्यूँ नहीं ? हमेशा दूरों को कॉपी करने के चक्कर में कई बार आप गलत निर्णय लें लेते है | सिर्फ इसलिए कि आपको शो ऑफ करना है आप gold के ornaments लेना चाहती है बिना ये सोचें कि ये सही समय है gold में इन्वेस्ट करने का नहीं | अगर आप किसी दुसरें के तरह अपने पैसे खर्च करना चाहते है तो आप अमीर बनने के सपने को भूल ही जाएँ | किसी को दिखाने के चक्कर आप अपने पैसो का मिस यूज़ करके अपना और सिर्फ अपना नुकसान करेंगे |

#2. गैजेट : बहुत से लोगों को नये नये गैजेट खरीदने का बहुत शौक होता है | ये गैजेट काफी महंगे तो होते ही है साथ हे साथ इनकी resell वैल्यू भी बहुत कम होती है | अगली बार किसी भी phone को या दुसरे किसी गैजेट को खरीदने से पहले सोच लें कि क्या आपको सच में इसकी जरूरत है या आप सिर्फ शौक के लिए इसे खरीद रहे है |

#3. कल करेंगे : मैं बहुत दिनों से एक SIP लेने का प्लान कर रही हूँ | हम ये ही गलती करते है हम अपने finance प्लान को अगले दिन पर टालते रहते है | अगर आपको म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्ट करना है यो कोई पालिसी लेनी है तो सही समय ये ही है | अपना काम बाद में टालने की आपकी आदत के चलते कहीं बहुत ज्यादा लेट न हो जाएँ | हो सकता है कि अपनी इस लेट लतीफी के चलते आप अपनी savings पर मिलने वाली 5 से 10 % की return वैल्यू को गँवा चुके हो |

\"saving-is-not-investing\"

Image Source

#4. सस्ता खरीदने की आदत : हम भारतीय मोल भाव करने में बहुत पारंगत होते है | सब्जी से लेकर कपड़ो और प्रॉपर्टी के दामों तक में हम बार्गेन कर लेते है | और अगर कहीं buy 1 get 2  वाला ऑफर चल रहा हो तो लगता कि दिन ही बन गया | हमारी इसी आदत के चलते हम सस्ते के फेर में पड़ कर ऐसी जगह पैसे इन्वेस्ट कर देते है जहाँ से आपके पैसे की return वैल्यू या तो बहुत कम मिलें या फिर बिलकुल न मिलें | अगली बार किसी सस्ती प्रॉपर्टी या सस्ते शेयर खरीदने से पहले ये जरुर याद रखें कि सस्ता हमेशा फायेदेमंद नहीं होता |

#5. अपडेट रहें : बहुत बार हम अपने ही बैंक या शेयर के विषय में अपडेट नहीं रहते | आप जहाँ पैसे इन्वेस्ट कर रहें है उस कम्पनी या बैंक की नई पालिसी के विषय में अपडेट रहना भी जरूरी है | हो सकता है कि कोई नई पालिसी ऐसी आयी हो जो आपको आपकी वर्तमान पालिसी या प्लान से ज्यादा return वैल्यू आपको दिला सकें | इसके साथ ही बहुत बार ऐसा भी होता है कि चूँकि आप बैंक की पालिसी से अच्छी तरह से वाकिफ नहीं होते आप ऐसे ट्रैप में फँस जाते है जहीन आप पैसे तो इन्वेस्ट कर देते है लेकिन ये इन्वेस्टमेंट आपके लिए फ्रूटफुल रिजल्ट देने वाला नहीं होता |

#6. रिस्की गेम प्लान करें :  अगर आप किसी 22 के युवा से पूछेंगे कि वो अपनी savings कहाँ इन्वेस्ट करना चाहते है ? तो उनका उत्तर शेयर्स कभी नहीं होगा | क्यूंकि शेयर में इन्वेस्टमेंट बहुत रिस्की होता है | इसी सोच  के चलते आप अपने बैंक बैलेंस को नहीं बढ़ा पाते | आप अपनी savings का थोडा हिस्सा शेयर्स में लगा सकते है | लेकिन याद रहें सस्ते शेयर हर बार बहुत अच्छा रिस्पांस नहीं देते |

loading…


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *